नई दिल्ली : टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के 6 रन से मात दी. बेहद रोमांचक और अंत तक बांधकर रखने वाले इस मुकाबले में फैंस ने मैच का जमकर लुत्फ उठाया. एक समय भारत के हाथ से छिनते दिख रहे मैच में जसप्रीत बुमराह के आखिर को 2 ओवर ने पाकिस्तान की स्थिति बिगाड़ दी और अंत में मुकाबले को 6 रन से अपने नाम किया.
इंदौर में ढ़ोल नगाड़ो के साथ मना जश्न
भारत की इस जीत के बाद न्यूयॉर्क से लेकर भारत के कई हिस्सों में जमकर जश्न मनाया गया. भारत के मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में फैंस ने देर रात तक चले इस मैच के बाद घरों से बाहर निकलकर खूब आतिशबाजी की. इतना ही नहीं फैंस ढ़ोल नगाड़ो के साथ खूब झूमें और जमकर डांस किया. इसके साथ ही वह फैंस भारत के झंडे लहराते नजर आए.
पुणे में क्रेन पर चढ़कर मनाया जश्न
भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत के बाद पुणे में भी जमकर जश्न मनाया गया. पुणे में फैंस घर से बाहर निकलकर बुल्डोजर पर चढ़कर जश्न मनाते हुए नजर आए. बुलडोजर पर फैंस भारतीय टीम का झंडा लेकर नारे लगाते रहे. इस दौरान काफी संख्या में भीड़ देखी गई.
न्यूयॉर्क स्टेडियम के बाहर भी खूब मना जश्न
भारतीय टीम की जीत के बाद न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर खूब जश्न मनाया गया. न्यूयॉर्क में दिन का समय था और धूप निकली हुई साफ देखी जा सकती थी. ऐसे में फैंस, पाक को हराने के बाद ढोल की धुन पर जमकर थिरके.
पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ग्रुप मैचों में टॉप-2 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई. भारत और यूएसए ने 2-2 मैच जीत लिए हैं वहीं, पाकिस्तान ने अभी तक अपने दोनों मुकाबले हारे हैं. ऐसे में पाकिस्तान अगर अपने अगले दोनों मुकाबले जीत भी जाती है तो यूएसए को अपना एक मुकाबला हारना होगा. तभी जाकर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में टॉप-8 में पहुंचेगी.