नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में आज दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेगी. भारत आज का मुकाबला जीतता है तो वह टॉप पर क्वालीफाई करेगा और उसे सेमीफाइनल में बारिश से प्रभावित मैच में फायदा मिल सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर यह मुकाबला हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी.
आज होने वाले मुकाबले से पहले एक खबर ने फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है. दरअसल, आज भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बारिश की भारी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जून को ग्रॉस आइलेट में भारी बारिश और तूफान की संभावना है वेस्टइंडीज में मैच के टाइम 10 बजे 51 प्रतिशत बारिश के चांस हैं अगर यह 4 घंटे से ज्यादा रहती है तो मैच को रद्द भी करना पड़ सकता है.
अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में भारत आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. इतना ही नहीं, वह ग्रुप ए में टॉप पर क्वालीफाई करेगा. अगर सेमीफाइनल मुकाबले में 27 जून को बारिश होने की वजह से मैच रद्द होता है तो टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, क्योंकि, इस मैच के लिए रिजर्व डे घोषित नहीं है.
बारिश होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को भी एक अंक दे दिया जाएगा. ऐसे में उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी क्योंकि, अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला जीता तो सीधा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. अगर अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच हारता है तो 3 अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर क्वालीफाई कर जाएगा.