ETV Bharat / sports

भारत ने 10 साल बाद बनाई टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह, जानिए सेमीफाइनल में कैसा रहा प्रदर्शन - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 7:20 AM IST

India vs England : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हारकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. अब टीम का सामना फाइनल में साउथ अफ्रीका से 29 जून को होने वाला है. पढ़िए पूरी खबर..

T20 World Cup 2024
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर की इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत ने अंतिम बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 10 साल पहले यानि टी20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला था.

10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2014 की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी, इस टूर्नामेंट के फाइनल में 10 साल पहले भारत और श्रीलंका का सामना हुआ था. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए. श्रीलंका ने जवाब में 17.5ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब अपने नाम किया था. अब भारत फिर से 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है.

भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली. रोहित ने टीम को संभाल और कप्तानी पारी खेली. सूर्या ने उनका साथ दिया और अपने अंदाज में आतिशी शॉट खेले. अत में हार्दिक पांड्या ने भी तेजी से 23 रन बनाए और टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

इंग्लैंड की टीम भारत के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनर्स का कोई तोड़ नहीं था. भारत के स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन के आगे घुटने टेक गए और भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज कर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली. भारत की ओर से गेंद के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.

ये खबर भी पढ़ें : सेमीफाइनल में जल्दी आउट होने पर निराश दिखे विराट कोहली, द्रविड़ और बुमराह ने बढ़ाया हौसला

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर की इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत ने अंतिम बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 10 साल पहले यानि टी20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला था.

10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2014 की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी, इस टूर्नामेंट के फाइनल में 10 साल पहले भारत और श्रीलंका का सामना हुआ था. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए. श्रीलंका ने जवाब में 17.5ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब अपने नाम किया था. अब भारत फिर से 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है.

भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली. रोहित ने टीम को संभाल और कप्तानी पारी खेली. सूर्या ने उनका साथ दिया और अपने अंदाज में आतिशी शॉट खेले. अत में हार्दिक पांड्या ने भी तेजी से 23 रन बनाए और टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

इंग्लैंड की टीम भारत के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनर्स का कोई तोड़ नहीं था. भारत के स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन के आगे घुटने टेक गए और भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज कर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली. भारत की ओर से गेंद के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.

ये खबर भी पढ़ें : सेमीफाइनल में जल्दी आउट होने पर निराश दिखे विराट कोहली, द्रविड़ और बुमराह ने बढ़ाया हौसला
Last Updated : Jun 28, 2024, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.