नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर की इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. भारत ने अंतिम बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 10 साल पहले यानि टी20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला था.
India remain unbeaten 😤
— ICC (@ICC) June 27, 2024
They face South Africa in the #T20WorldCup 2024 Final in Barbados. pic.twitter.com/HB2ZIG8yT7
10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2014 की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी, इस टूर्नामेंट के फाइनल में 10 साल पहले भारत और श्रीलंका का सामना हुआ था. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए. श्रीलंका ने जवाब में 17.5ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप 2014 का खिताब अपने नाम किया था. अब भारत फिर से 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है.
𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡𝙨! 🙌 🙌#TeamIndia absolutely dominant in the Semi-Final to beat England! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
It's India vs South Africa in the summit clash!
All The Best Team India! 👍 👍#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/yNhB1TgTHq
भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली. रोहित ने टीम को संभाल और कप्तानी पारी खेली. सूर्या ने उनका साथ दिया और अपने अंदाज में आतिशी शॉट खेले. अत में हार्दिक पांड्या ने भी तेजी से 23 रन बनाए और टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
India advance to the #T20WorldCup 2024 Final 🇮🇳🔥
— ICC (@ICC) June 27, 2024
A dominant all-round display sinks England's title defence hopes in Guyana 👏#INDvENG | 📝: https://t.co/Yg371CLjqn pic.twitter.com/jxdP5s9xZg
इंग्लैंड की टीम भारत के 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनर्स का कोई तोड़ नहीं था. भारत के स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पिच पर सेट होने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन के आगे घुटने टेक गए और भारत ने 68 रनों से जीत दर्ज कर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली. भारत की ओर से गेंद के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.
𝗧𝗵𝗲 𝗦𝗽𝗶𝗻 𝗗𝘂𝗼 ✨✨
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
Axar Patel & Kuldeep Yadav do the trick for #TeamIndia 😎 🪄
How impressed are you with their performance 🤔#T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/1m8XF8teI3