नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लीग स्टेज का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को रात 8 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले आज हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो रोहित शर्मा की मैन इन ब्लू के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
- मोहम्मद आमिर - पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. उनके रिकॉर्ड भारत के खिलाफ काफी शानदार हैं. आमिर ने टीम इंडिया के खिलाफ 2 टी20 मैचों में कुल 4 विकेट हासिल की हैं. अब उनसे भारतीय टॉप ऑर्डर को संभलकर रहना होगा.
- शाहीन शाह अफरीदी - पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी तेज गति से अक्सर परेशान करते हैं. अब उनके पासे एक बार फिर मौका होगा की विराट और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अपनी लहराती गेंदों से परेशान कर सकें. शाहीन ने भारत के खिलाफ 2 मैचों में 3 विकेट हासिल की है.
- बाबर आजम - पाकिस्तानी कप्तान भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं. बाबर का रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ अच्छा रहा है. बाबर ने 4 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 92 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 68* रहा है. इसके साथ ही बाबर कप्तानी में भी खुद को रोहित शर्मा से बेहतर साबित करना चाहेंगे.
- मोहम्मद रिजवान - पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर टी20 मैचों में भारत के खिलाफ बल्ले से तूफानी अंदाज में रन बनाते हुए नजर आते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 4 मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 197 रन बनाए हैं. इस दौरान बेस्ट स्कोर 79* नाबाद रहा है.
- शादाब खान - पाकिस्तान के लेग स्पिनर ने भारत के लिए खिलाफ टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट हासिल की हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 2 विकेट 31 रनों पर रहा है. शादाब बल्ले के साथ भी भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 15 रन भी बनाए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ये सभी खिलाड़ी इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में इनके पास मौका होगा कि वो न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन से जीत हासिल कर सकें.