ETV Bharat / sports

IND vs IRE : आयरलैंड को मात देने उतरेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट - T20 World Cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 6:00 AM IST

India vs Ireland Match Preview : भारत और आयरलैंड की बीच आज रात 8 बजे से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम आज जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहिए. लेकिन, आयरलैंड को हल्के में लेना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. पढे़ं पूरी खबर.

Rohit Sharma and Paul Stirling
रोहित शर्मा और पॉल स्टर्लिंग (ANI Photo)

न्यूयॉर्क : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा. यह मैच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. आयरलैंड के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट.

भारत बनाम आयरलैंड हेड टू हेड
भारत और आयरलैंड की बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है. टीम इंडिया ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला रद्द हुआ है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार टकराई हैं, जिसमें भारत ने जीत हासिल की है.

नसाउ स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं है. यहां पर स्पॉन्जी बाउंस है, स्लो और बड़ा आउटफील्ड है. एक्सट्रा बाउंस के कारण यह गेंदबाजों के लिए वरदान रही है और बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज 35.3 ओवर खेले और 6 चौके-6 छक्के के साथ सिर्फ 12 बाउंड्री लगीं. ऐसे में आज के मैच में जीत के लिए भारत के बल्लेबाजों का रन बनाना जरूरी है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत पर सभी की नजरें टिकी होंगी. विराट टी20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. विराट ने 25 वर्ल्ड कप पारियों में सर्वाधिक 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 81.5 का रहा है. वहीं, पंत लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं. अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में कैसा प्रदर्शन करेंगे और रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

वहीं, आयरलैंड की बात करें तो जॉश लिटिल की अगुवाई में तेज गेंदबाज उनके प्रमुख हथियार होंगे. स्पिन गेंदबाजी जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलनी के जिम्मे होगी. इन दोनों की खास बात यह है कि वे गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े शॉट्स लगाने में भी माहिर हैं. आयरलैंड का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी है. दबाव वाले गेम में उसके बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक देते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमें :-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

ये भी पढे़ं :-

न्यूयॉर्क : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगा. यह मैच नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. जो भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम 13 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने के इरादे से इस बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी. आयरलैंड के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट.

भारत बनाम आयरलैंड हेड टू हेड
भारत और आयरलैंड की बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है. टीम इंडिया ने 8 में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला रद्द हुआ है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें एक बार टकराई हैं, जिसमें भारत ने जीत हासिल की है.

नसाउ स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं है. यहां पर स्पॉन्जी बाउंस है, स्लो और बड़ा आउटफील्ड है. एक्सट्रा बाउंस के कारण यह गेंदबाजों के लिए वरदान रही है और बल्लेबाजों के लिए एक बुरा सपना. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज 35.3 ओवर खेले और 6 चौके-6 छक्के के साथ सिर्फ 12 बाउंड्री लगीं. ऐसे में आज के मैच में जीत के लिए भारत के बल्लेबाजों का रन बनाना जरूरी है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत पर सभी की नजरें टिकी होंगी. विराट टी20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. विराट ने 25 वर्ल्ड कप पारियों में सर्वाधिक 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 81.5 का रहा है. वहीं, पंत लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं. अभ्यास मैच में अर्धशतक जड़कर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में कैसा प्रदर्शन करेंगे और रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा यह देखना दिलचस्प होगा.

वहीं, आयरलैंड की बात करें तो जॉश लिटिल की अगुवाई में तेज गेंदबाज उनके प्रमुख हथियार होंगे. स्पिन गेंदबाजी जॉर्ज डॉकरेल और गैरेथ डेलनी के जिम्मे होगी. इन दोनों की खास बात यह है कि वे गेंदबाजी के साथ-साथ बड़े शॉट्स लगाने में भी माहिर हैं. आयरलैंड का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी है. दबाव वाले गेम में उसके बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक देते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दोनों टीमें :-

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.