बांग्लादेश के खिलाफ भारत की इस जीत की हीरो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया. फिर गेंदबाजी करते हुए भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. हार्दिक को मैच में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, हार्दिक की फिफ्टी, कुलदीप ने झटके 3 विकेट - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Published : Jun 22, 2024, 6:29 PM IST
|Updated : Jun 23, 2024, 7:00 AM IST
एंटीगुआ (वेस्टइंडीज) : भारत और बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी. भारत द्वारा दिए गए 197 रन के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. सुपर-8 में भारतीय टीम की यह दूसरी जीत है और टूर्नामेंट में उसका अजेय अभियान जारी है. भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. हालांकि, सुपर-8 का उसका आखिरी मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से होना है. यह मैच 22 जून को ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा.
LIVE FEED
IND vs BAN : हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
A quickfire 5⃣0⃣* and then, a wicket! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
Hardik Pandya put on an impressive show & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a dominating win 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22 #T20WorldCup | #INDvBAN | @hardikpandya7 pic.twitter.com/zYbMhR28Bg
IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी
भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर-8 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत को लिए 197 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट को नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच हार गई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.
-
𝘼 𝙘𝙡𝙞𝙣𝙞𝙘𝙖𝙡 𝙨𝙝𝙤𝙬 𝙞𝙣 𝘼𝙣𝙩𝙞𝙜𝙪𝙖 𝙛𝙧𝙤𝙢 #𝙏𝙚𝙖𝙢𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
A 5⃣0⃣-run win over Bangladesh for @ImRo45 & Co as they seal their 2️⃣nd win on the bounce in Super Eight. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22 #T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/GJ4eZzDUaA
IND vs BAN Live Updates : नजमुल हुसैन शांतो लौटे पवेलियन
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नजमुल हुसैन शांतो को 40 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (110/5).
-
#TeamIndia chipping away! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
First wicket of the match for Jasprit Bumrah 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/4VXQxRUqCC
IND vs BAN Live Updates : शाकिब अल हसन 11 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में अपना तीसरा विकेट झटकते हुए बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को 11 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (100/4).
IND vs BAN Live Updates : कुलदीप यादव ने तौहीद हृदॉय को किया आउट
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदॉय (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (80/3).
-
1⃣ brings 2⃣ for Kuldeep Yadav! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
Bangladesh 3⃣ down!
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvBAN | @imkuldeep18
📸 ICC pic.twitter.com/v7Nn4ER4XI
IND vs BAN Live Updates : तनजीद हसन 29 रन बनाकर आउट
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे तनजीद हसन (29) को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (67/2). बांग्लादेश को अब जीत के लिए 60 गेंद में 130 रन चाहिए.
-
Kuldeep Yadav strikes! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
2⃣nd success with the ball for #TeamIndia! 🙌 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN | @imkuldeep18 pic.twitter.com/y2PBZl2FHH
IND vs BAN Live Updates : लिटन दास 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन
भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को 13 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (38/1)
-
Hardik Pandya 🤝 Suryakumar Yadav
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
A breakthrough for #TeamIndia! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @surya_14kumar
📸 ICC pic.twitter.com/CCDplmhIh6
IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और तनजीद हसन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (5/0)
IND vs BAN Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (196/5)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 37 और ऋषभ पंत ने 36 रनों का योगदान दिया. वहीं, बांग्लादेश की ओर से तनजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके. बांग्लादेश को अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने के लिए भारत द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
A solid batting display from #TeamIndia! 💪
A cracking unbeaten half-century for @hardikpandya7 👌 👌
Some handy contributions from @imVkohli, @RishabhPant17, @IamShivamDube & captain @ImRo45
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22… pic.twitter.com/e0dwlNEYcb
IND vs BAN Live Updates : हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में नाबाद 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस तूफानी पारी में पांड्या ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
-
A quick fire half-century 🔥
— ICC (@ICC) June 22, 2024
Hardik Pandya brings up his @MyIndusIndBank Milestone in just 27 balls 💥#T20WorldCup #INDvBAN pic.twitter.com/ktN3dzFaRd
IND vs BAN Live Updates : शिवम दुबे 34 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे (34) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (170/5)
-
Dube dismissed for 34 runs from 24 balls, good time spent in the middle, important ahead of the knock-outs. pic.twitter.com/kDsIPoWjg1
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2024
IND vs BAN Live Updates : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (53/1)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही है. टीम इंडिया ने 6 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (27) और ऋषभ पंता (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. विराट आज अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.
-
End of Powerplay! #TeamIndia move to 53/1.
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
Virat Kohli batting on 27.
Rishabh Pant unbeaten on 3.
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22 #T20WorldCup | #INDvBAN | @imVkohli | @RishabhPant17 pic.twitter.com/sWlrIN1ZvP
IND vs BAN Live Updates : रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 23 रन के निजी स्कोर पर जाकिर अली के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर (42/1)
IND vs BAN Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर स्पिन गेंदबाज महेदी हसन ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (8/0)
IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11
तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
-
ICC Men's T20 World Cup | Super Eight
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 22, 2024
Bangladesh 🆚 India
Bangladesh Playing XI 🏏🇧🇩
Photo Credit: ICC/Getty#BCB #Cricket #BANvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/pWSFhY6Uhj
IND vs BAN Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
-
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
No changes in the Playing XI for #TeamIndia!
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/mDsZ59Lc8I
IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
-
It's the battle of the Asian giants 🇮🇳🇧🇩
— ICC (@ICC) June 22, 2024
Bangladesh have won the toss and elected to field first against India.#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/TOLzO0LhLp pic.twitter.com/R2bGnpBek9
IND vs BAN : शाम 7:30 बजे होगा टॉस
भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.
-
📍 Antigua#TeamIndia are ready for their second match in the Super 8 💪
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
🆚 Bangladesh
⏰ 08.00 PM IST
💻 https://t.co/cILsSXFtC2
📱 Official BCCI App#T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/tLLpbTFpeU
एंटीगुआ (वेस्टइंडीज) : भारत और बांग्लादेश के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी. भारत द्वारा दिए गए 197 रन के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच हार गई. भारत की इस जीत के हीरो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. सुपर-8 में भारतीय टीम की यह दूसरी जीत है और टूर्नामेंट में उसका अजेय अभियान जारी है. भारत का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. हालांकि, सुपर-8 का उसका आखिरी मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से होना है. यह मैच 22 जून को ग्रोस आइलेट में खेला जाएगा.
LIVE FEED
IND vs BAN : हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द मैच
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की इस जीत की हीरो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या रहे. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया. फिर गेंदबाजी करते हुए भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. हार्दिक को मैच में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
-
A quickfire 5⃣0⃣* and then, a wicket! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
Hardik Pandya put on an impressive show & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a dominating win 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22 #T20WorldCup | #INDvBAN | @hardikpandya7 pic.twitter.com/zYbMhR28Bg
IND vs BAN : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी
भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों के बड़े अंतर से हराकर सुपर-8 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत को लिए 197 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट को नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और 50 रनों से मैच हार गई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी 2-2 सफलता हाथ लगी.
-
𝘼 𝙘𝙡𝙞𝙣𝙞𝙘𝙖𝙡 𝙨𝙝𝙤𝙬 𝙞𝙣 𝘼𝙣𝙩𝙞𝙜𝙪𝙖 𝙛𝙧𝙤𝙢 #𝙏𝙚𝙖𝙢𝙄𝙣𝙙𝙞𝙖! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
A 5⃣0⃣-run win over Bangladesh for @ImRo45 & Co as they seal their 2️⃣nd win on the bounce in Super Eight. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22 #T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/GJ4eZzDUaA
IND vs BAN Live Updates : नजमुल हुसैन शांतो लौटे पवेलियन
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नजमुल हुसैन शांतो को 40 रन के निजी स्कोर पर अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (110/5).
-
#TeamIndia chipping away! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
First wicket of the match for Jasprit Bumrah 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/4VXQxRUqCC
IND vs BAN Live Updates : शाकिब अल हसन 11 रन बनाकर आउट
कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में अपना तीसरा विकेट झटकते हुए बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को 11 रन के निजी स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (100/4).
IND vs BAN Live Updates : कुलदीप यादव ने तौहीद हृदॉय को किया आउट
भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदॉय (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (80/3).
-
1⃣ brings 2⃣ for Kuldeep Yadav! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
Bangladesh 3⃣ down!
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvBAN | @imkuldeep18
📸 ICC pic.twitter.com/v7Nn4ER4XI
IND vs BAN Live Updates : तनजीद हसन 29 रन बनाकर आउट
भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे तनजीद हसन (29) को एलबीडब्ल्यू आउट कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (67/2). बांग्लादेश को अब जीत के लिए 60 गेंद में 130 रन चाहिए.
-
Kuldeep Yadav strikes! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
2⃣nd success with the ball for #TeamIndia! 🙌 🙌
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN | @imkuldeep18 pic.twitter.com/y2PBZl2FHH
IND vs BAN Live Updates : लिटन दास 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन
भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को 13 रन के निजी स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (38/1)
-
Hardik Pandya 🤝 Suryakumar Yadav
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
A breakthrough for #TeamIndia! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @surya_14kumar
📸 ICC pic.twitter.com/CCDplmhIh6
IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश की ओर से लिटन दास और तनजीद हसन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर (5/0)
IND vs BAN Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (196/5)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से टॉप स्कोरर हार्दिक पांड्या रहे, जिन्होंने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने 37 और ऋषभ पंत ने 36 रनों का योगदान दिया. वहीं, बांग्लादेश की ओर से तनजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट झटके. बांग्लादेश को अब सेमीफाइनल में दौड़ में बने रहने के लिए भारत द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य को हासिल करना होगा.
-
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
A solid batting display from #TeamIndia! 💪
A cracking unbeaten half-century for @hardikpandya7 👌 👌
Some handy contributions from @imVkohli, @RishabhPant17, @IamShivamDube & captain @ImRo45
Over to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22… pic.twitter.com/e0dwlNEYcb
IND vs BAN Live Updates : हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में नाबाद 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. अपनी इस तूफानी पारी में पांड्या ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.
-
A quick fire half-century 🔥
— ICC (@ICC) June 22, 2024
Hardik Pandya brings up his @MyIndusIndBank Milestone in just 27 balls 💥#T20WorldCup #INDvBAN pic.twitter.com/ktN3dzFaRd
IND vs BAN Live Updates : शिवम दुबे 34 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे (34) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (170/5)
-
Dube dismissed for 34 runs from 24 balls, good time spent in the middle, important ahead of the knock-outs. pic.twitter.com/kDsIPoWjg1
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2024
IND vs BAN Live Updates : 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर (53/1)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद शानदार रही है. टीम इंडिया ने 6 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (27) और ऋषभ पंता (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. विराट आज अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.
-
End of Powerplay! #TeamIndia move to 53/1.
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
Virat Kohli batting on 27.
Rishabh Pant unbeaten on 3.
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22 #T20WorldCup | #INDvBAN | @imVkohli | @RishabhPant17 pic.twitter.com/sWlrIN1ZvP
IND vs BAN Live Updates : रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट
बांग्लादेश के स्टार स्पिनर शाकिब अल हसन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 23 रन के निजी स्कोर पर जाकिर अली के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर (42/1)
IND vs BAN Live Updates : भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर स्पिन गेंदबाज महेदी हसन ने फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (8/0)
IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश की प्लेइंग-11
तनजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान
-
ICC Men's T20 World Cup | Super Eight
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 22, 2024
Bangladesh 🆚 India
Bangladesh Playing XI 🏏🇧🇩
Photo Credit: ICC/Getty#BCB #Cricket #BANvIND #T20WorldCup pic.twitter.com/pWSFhY6Uhj
IND vs BAN Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
-
🚨 Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
No changes in the Playing XI for #TeamIndia!
Follow The Match ▶️ https://t.co/QZIdeg3h22#T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/mDsZ59Lc8I
IND vs BAN Live Updates : बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
-
It's the battle of the Asian giants 🇮🇳🇧🇩
— ICC (@ICC) June 22, 2024
Bangladesh have won the toss and elected to field first against India.#T20WorldCup | #INDvBAN | 📝: https://t.co/TOLzO0LhLp pic.twitter.com/R2bGnpBek9
IND vs BAN : शाम 7:30 बजे होगा टॉस
भारत और बांग्लादेश के बीच आज खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले के लिए टॉस शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8 बजे फेंकी जाएगी.
-
📍 Antigua#TeamIndia are ready for their second match in the Super 8 💪
— BCCI (@BCCI) June 22, 2024
🆚 Bangladesh
⏰ 08.00 PM IST
💻 https://t.co/cILsSXFtC2
📱 Official BCCI App#T20WorldCup | #INDvBAN pic.twitter.com/tLLpbTFpeU