नई दिल्ली: आईसीसी की ओर से टी20 विश्व कप 2024 के लिए 20 अंपायर्स और 6 मैच रेफरी के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस पुरुष टी20 विश्व कप के पहले दौर के लिए नियुक्त 26 मैच अधिकारियों में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का नाम भी शामिल हैं. आपको बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) और वेस्ट इंडीज की मजेबानी में 1 जून से विश्व कप का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को पाकिस्तान के साथ न्यूयॉर्क में खेलने वाली है.
मैदान पर नजर आएंगे ये 20 अंपायर
इस टूर्नामेंट के लिए अंपायर बनाए गए भारतीय नामों में नितिन मेनन और जयारमन मदनगोपाल का नाम शामिल है. इसके अलावा क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुदीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयारमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब का नाम शामिल है.
विश्व कप में दिखेंगे 6 मैच रेफरी
इस टूर्नामेंट में मैच रेफरी के तौर पर डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ नजर आने वाले हैं. बता दें कि मैच रेफरी के तौर पर रंजन मदुगले वापसी करने वाले हैं. इन सभी 26 सदस्यों के ऊपर टी20 विश्व कप में सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
आपको बात दें कि टी20 विश्व कप 2024 पूरे 28 दिनों तक चलने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लने वाली हैं. इन सबके बीच में सिर्फ 55 खेले जाएंगे. उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 26 और 27 जून को गुयाना और त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में होगा.