ETV Bharat / sports

अजय जडेजा ने रोहित को ओपनिंग से हटने की दी सलाह, विराट को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

T20 World Cup 2024: पूर्व इंडियन क्रिकेटर अजय जडेजा ने टी20 विश्व कप में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी बात बोली है. पढ़िए पूरी खबर...

T20 World Cup 2024
Ajay Jadeja, Virat Kohli Rohit Sharma (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में 2 जून से भाग लेना है. इससे पहले ही रोहित की बल्लेबाजी पोजिशन खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल पूर्व इंडियन ऑलराउंडर अजय जडेजा ने टी20 विश्व कप में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक अहम बदलाव करने का सुझाव दिया है.

कोहली करें ओपनिंग - अजय जडेजा
अजय जडेजा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि, 'मेरे हिसाब से विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. ऐसे में रोहित को थोड़ा आराम मिलता है और खेल को समझने का भी बढ़िया मौका मिलता है. बतौर कप्तान उनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है. विराट आपकी टीम में हैं तो निरंतरता आपको मिलेगी. इसलिए आप उनका उपयोग कर सकते हैं. विराट 20-30 रन के बाद और बेहतर हो जाते हैं और स्पिन जब आती है तो उसे और बेहतर तरीके से खेल सकें. अगर विराट इस टीम में हैं तो मेरी पसंद हमेशा है कि वो ओपनिंग करें'.

हार्दिक करेंगे शानदार प्रदर्शन - अजय जडेजा
इसके अलावा अजय जडेजा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिर पांड्या को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा भारत का ये तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करेगा. जडेजा की बात मानें तो वो विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहते हैं, जबकि रोहित को नंबर तीन पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ट्रैवलिंग रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कमान; केएल राहुल बाहर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में 2 जून से भाग लेना है. इससे पहले ही रोहित की बल्लेबाजी पोजिशन खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल पूर्व इंडियन ऑलराउंडर अजय जडेजा ने टी20 विश्व कप में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर एक अहम बदलाव करने का सुझाव दिया है.

कोहली करें ओपनिंग - अजय जडेजा
अजय जडेजा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि, 'मेरे हिसाब से विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. ऐसे में रोहित को थोड़ा आराम मिलता है और खेल को समझने का भी बढ़िया मौका मिलता है. बतौर कप्तान उनके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है. विराट आपकी टीम में हैं तो निरंतरता आपको मिलेगी. इसलिए आप उनका उपयोग कर सकते हैं. विराट 20-30 रन के बाद और बेहतर हो जाते हैं और स्पिन जब आती है तो उसे और बेहतर तरीके से खेल सकें. अगर विराट इस टीम में हैं तो मेरी पसंद हमेशा है कि वो ओपनिंग करें'.

हार्दिक करेंगे शानदार प्रदर्शन - अजय जडेजा
इसके अलावा अजय जडेजा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिर पांड्या को लेकर भी बात की है. उन्होंने कहा भारत का ये तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करेगा. जडेजा की बात मानें तो वो विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करते हुए देखना चाहते हैं, जबकि रोहित को नंबर तीन पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

ट्रैवलिंग रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कमान; केएल राहुल बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.