नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम मैदान पर आए. रोहित ने सिक्का उछला और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने एडन मार्कराम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही अनचेंज प्लेइंग-11 के साथ फाइनल में उतरीं हैं.
🇿🇦 🆚 🇮🇳, #T20WorldCup 2024 Final, it doesn't get any better 🤩
— ICC (@ICC) June 29, 2024
Rohit Sharma wins the toss and elects to bat first in Barbados.#SAvIND | 📝: https://t.co/YbpUMrttNv pic.twitter.com/PERb26iq6d
टॉस पर क्या बोले दोनों कप्तान
रोहित शर्मा - हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच अच्छी लग रही है, हमने यहां एक गेम खेला है. मुझे पता है कि यह एक बड़ा अवसर है लेकिन शांत रहना और इसे ऐसे खेलना महत्वपूर्ण है जैसे कि यह एक अच्छी टीम के खिलाफ एक और अंतरराष्ट्रीय मैच है. दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन हमने भी अच्छा किया है. यह दो बेहतरीन टीमों के बीच वास्तव में एक अच्छा गेम होने जा रहा है. अलग-अलग व्यक्तियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है और आज भी हम इसी बात का इंतजार कर रहे हैं.
🚨 Toss Update from Barbados
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
Captain Rohit Sharma has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against South Africa in the #T20WorldCup Final.
Follow The Match ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#SAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/Hb7ctLLiBT
एडन मार्कर - हम भी टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन हमें गेंद पर पहले मौका मिलेगा, इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कई बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी हम जीतने में सफल रहे हैं और इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है. परफेक्ट होना संभव नहीं है, लेकिन हम जितना संभव हो सके, उसके करीब पहुंचना चाहते हैं. हम पर बिल्कुल भी दबाव नहीं है, हम कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं और हम बस इसका आनंद लेना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
The Playing XIs are out for the biggest #T20WorldCup2024 game! 🇮🇳🇿🇦
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 29, 2024
India take on South Africa in a battle of 2️⃣ unbeaten sides! 👀
Will the #MenInBlue clinch the ICC trophy after 11 years? #T20WorldCupFinal | #INDvsSA | LIVE NOW pic.twitter.com/JmJ3Kk8r4R
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.