ETV Bharat / sports

IND vs SA: रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 - T20 WORLD CUP 2024 FINAL

IND vs SA FINAL: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही इस महामुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World Cup 2024 Final IND vs SA
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 7:36 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 8:30 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम मैदान पर आए. रोहित ने सिक्का उछला और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने एडन मार्कराम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही अनचेंज प्लेइंग-11 के साथ फाइनल में उतरीं हैं.

टॉस पर क्या बोले दोनों कप्तान
रोहित शर्मा - हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच अच्छी लग रही है, हमने यहां एक गेम खेला है. मुझे पता है कि यह एक बड़ा अवसर है लेकिन शांत रहना और इसे ऐसे खेलना महत्वपूर्ण है जैसे कि यह एक अच्छी टीम के खिलाफ एक और अंतरराष्ट्रीय मैच है. दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन हमने भी अच्छा किया है. यह दो बेहतरीन टीमों के बीच वास्तव में एक अच्छा गेम होने जा रहा है. अलग-अलग व्यक्तियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है और आज भी हम इसी बात का इंतजार कर रहे हैं.

एडन मार्कर - हम भी टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन हमें गेंद पर पहले मौका मिलेगा, इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कई बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी हम जीतने में सफल रहे हैं और इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है. परफेक्ट होना संभव नहीं है, लेकिन हम जितना संभव हो सके, उसके करीब पहुंचना चाहते हैं. हम पर बिल्कुल भी दबाव नहीं है, हम कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं और हम बस इसका आनंद लेना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs SA: रोहित और अर्शदीप के पास इतिहास बनाने का मौका, फाइनल में हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम मैदान पर आए. रोहित ने सिक्का उछला और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके साथ ही उन्होंने एडन मार्कराम को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही अनचेंज प्लेइंग-11 के साथ फाइनल में उतरीं हैं.

टॉस पर क्या बोले दोनों कप्तान
रोहित शर्मा - हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, पिच अच्छी लग रही है, हमने यहां एक गेम खेला है. मुझे पता है कि यह एक बड़ा अवसर है लेकिन शांत रहना और इसे ऐसे खेलना महत्वपूर्ण है जैसे कि यह एक अच्छी टीम के खिलाफ एक और अंतरराष्ट्रीय मैच है. दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा क्रिकेट खेला है लेकिन हमने भी अच्छा किया है. यह दो बेहतरीन टीमों के बीच वास्तव में एक अच्छा गेम होने जा रहा है. अलग-अलग व्यक्तियों ने अलग-अलग समय पर कदम बढ़ाया है और आज भी हम इसी बात का इंतजार कर रहे हैं.

एडन मार्कर - हम भी टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन हमें गेंद पर पहले मौका मिलेगा, इसलिए उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. कई बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी हम जीतने में सफल रहे हैं और इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है. परफेक्ट होना संभव नहीं है, लेकिन हम जितना संभव हो सके, उसके करीब पहुंचना चाहते हैं. हम पर बिल्कुल भी दबाव नहीं है, हम कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं और हम बस इसका आनंद लेना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs SA: रोहित और अर्शदीप के पास इतिहास बनाने का मौका, फाइनल में हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि
Last Updated : Jun 29, 2024, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.