नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 34वां मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड बनाम नामीबिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने डकवर्थ लुइस नियम से नामीबिया को 41 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 125 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की इस जीत के बाद अब उसकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले पर हैं जहां, ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर ही स्कॉटलैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी.
इंग्लैंड बनाम नामीबिया के बीच मुकाबला बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ. टॉस जीतकर नामिबिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस स्थिति का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड ने आक्रमक अंदाज अपनाते हुए 10 ओवर में 125 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया. हैरी ब्रूक ने 20 गेंदों में 47 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे. उनके इस प्रदर्शन के कारण हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा मोइन अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 गेंदों में 16 रन बनाए. लियाम लिविंग्सटन ने 4 गेंदों में 13 रन जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट 8 गेंदों में 11 रन ही बना पाए.
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया ने वैसे तो सिर्फ 3 विकेट ही खोई लेकिन, इस लक्ष्य को भेदने में कामयाब नहीं हुई और सिर्फ 10 ओवर में 84 रन बना पाई. नामीबिया की तरफ से माइकल वॉन ने सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 33 रन बनाए. इसके अलावा निकोलस डेविन 16 गेंदों में 18 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. डेविड वासे ने 12 गेंदों में 27 रन की तेज तर्रार पारी खेली. कप्तान गेरहार्ड और जेजे स्मित 1 और 0 के स्कोर पर नाबाद रहे.
फिलहाल ग्रुप B से ऑस्ट्रेलिया ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर पाई है. इंग्लैंड इस मैच को जीतने के बाद 4 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं, स्कॉटलैंड ने भी दो मैच जीते हैं ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड को हरा देती है तो ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.