ETV Bharat / sports

मोहम्मद सिराज ने सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात, टीम इंडिया की जर्सी भेंट की - Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Meets CM Revanth Reddy : वर्ल्ड चैंपियन भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सिराज ने सीएम को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. पढ़ें पूरी खबर.

Mohammed Siraj Meets CM Revanth Reddy
Mohammed Siraj Meets CM Revanth Reddy (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 5:39 PM IST

हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से विनम्रतापूर्वक मुलाकात की. सीएम ने सिराज को टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी. साथ ही, सीएम ने सिराज को शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

मोहम्मद सिराज ने सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात (ETV Bharat)

सीएम रेवंत रेड्डी ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीत पर स्थानीय खिलाड़ी सिराज को बधाई दी. इस अवसर पर सिराज ने सीएम रेड्डी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ टी20 विश्व कप के अनुभव साझा किए. बता दें, कुछ दिन पहले सिराज के हैदराबाद पहुंचने पर फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया और एयरपोर्ट से लेकर मेहंदीपट्टनम तक विक्ट्री परेड निकाली गई.

मोहम्मद सिराज ने सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात
मोहम्मद सिराज ने सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात (ETV Bharat)

सीएम की मुलाकात के दौरान मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी मौजूद थे. मंत्रियों ने भी सिराज को बधाई दी. रेवंत रेड्डी ने खिलाड़ियों को तेलंगाना सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

इससे पहले सिराज ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ भारत पहुंचने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की. उसके बाद में मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. दाएं हाथ के इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में कुल 3 मैच खेले थे और 1 विकेट अपने नाम किया था.

सीएम रेवंत रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को शॉल भेंट कर किया सम्मानित
सीएम रेवंत रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को शॉल भेंट कर किया सम्मानित (ETV Bharat)

बता दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. इस जीत के साथ ही भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 11 साल में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. वहीं, 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश-भर में क्रिकेट फैंस ने जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढे़ं :-

हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से विनम्रतापूर्वक मुलाकात की. सीएम ने सिराज को टी20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी. साथ ही, सीएम ने सिराज को शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

मोहम्मद सिराज ने सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात (ETV Bharat)

सीएम रेवंत रेड्डी ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक टी20 वर्ल्ड कप जीत पर स्थानीय खिलाड़ी सिराज को बधाई दी. इस अवसर पर सिराज ने सीएम रेड्डी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ टी20 विश्व कप के अनुभव साझा किए. बता दें, कुछ दिन पहले सिराज के हैदराबाद पहुंचने पर फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया और एयरपोर्ट से लेकर मेहंदीपट्टनम तक विक्ट्री परेड निकाली गई.

मोहम्मद सिराज ने सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात
मोहम्मद सिराज ने सीएम रेवंत रेड्डी से की मुलाकात (ETV Bharat)

सीएम की मुलाकात के दौरान मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन भी मौजूद थे. मंत्रियों ने भी सिराज को बधाई दी. रेवंत रेड्डी ने खिलाड़ियों को तेलंगाना सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

इससे पहले सिराज ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ भारत पहुंचने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात की. उसके बाद में मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. दाएं हाथ के इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में कुल 3 मैच खेले थे और 1 विकेट अपने नाम किया था.

सीएम रेवंत रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को शॉल भेंट कर किया सम्मानित
सीएम रेवंत रेड्डी ने मोहम्मद सिराज को शॉल भेंट कर किया सम्मानित (ETV Bharat)

बता दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था. इस जीत के साथ ही भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 11 साल में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. वहीं, 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश-भर में क्रिकेट फैंस ने जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 9, 2024, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.