नई दिल्ली : टी20 विश्व कप में इस साल कई बड़े रोमांचक उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को खेले गए 13वें मुकाबले में कनाडा ने आयरलैंड को रौंदकर वर्ल्ड कप की अपनी पहली जीत दर्ज की है. कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 137 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में आयरलैंड 125 रन ही बना सकी, और कनाडा 7 रन से यह मुकाबला जीत गई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की तरफ से निकोलस कीर्तन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. हालांकि, वह अर्धशतक बनाने से चूक गए. उन्होंने 35 गेंदों का सहारा लेते हुए 2 छक्के और 3 चौके लगाए. इस प्रदर्शन के कारण उनके प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. इसके अलावा श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों में 37 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी 20 रन से ऊपर स्कोर पार नहीं कर सका. आयरलैंड की गेंदबाजी युनिट ने संयुक्त रूप से अच्छा प्रदर्शन किया क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट झटके.
वहीं, आयरलैंड की बात करें तो मार्क अदेर ने 24 गेंदों में सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली. इसके अलावा जॉर्ज डोकरेल ने 23 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. हालांकि, वह टीम को मैच जिताने में नाकाम रहे हैं. एंड्रयू बाल्बराइन 19 गेंदों में 17 रन की पारी खेली वहीं, पॉल स्ट्रिंग ने 17 गेंदों में 9 रन बनाए. विकेटकीपर लॉर ट्रकर ने 15 गेंदों में 10 रन बनाए. दोनों ही टीमों ने पूरे 20-20 ओवर खेले और 7 विकेट गंवाई.
कनाडा और आयरलैंड ने अभी तक अपने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं. कनाड़ा की दूसरे मैच में यह पहली जीत थी. इसके अलावा आयरलैंड ने अपने दोनों मुकाबले हारे हैं. पहले मुकाबले में उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में उसके हार की मुख्य वजह बल्लेबाजों का कम गति से रन बनाना है. ज्यादातर बल्लेबाजों ने 100 या उससे कम रन रेट से बल्लेबाजी की है.