नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया. कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान एक शानदार उपलब्धि हासिल की है.
पैट कमिंस ने ली हैट्रिक
ऑस्ट्रेलिया के 31 वर्षीय खिलाड़ी कमिंस ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक अपने नाम की, उन्होंने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर महमूदुल्लाह (2) और पांचवी गेंद पर महेदी हसन (0) को आउट किया और दो गेंदों में दो विकेट हासिल कर ली. इसके बाद जब वो अपना अगला ओवर डालने आए तो उन्होंने पहली गेंद पर विकेट हासिल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. कमिंस ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद ह्रदय (40) का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
इसके साथ ही दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए, ब्रेट ली ने 2007 के विश्व कप में केपटाउन में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. इसके साथ ही वो ब्रेट ली, एश्टन एगर और नाथन एलिस के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इस मैच में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 140 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया अब तक 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बना चुकी है और इस समय मैच बारिश के चलते रुका हुआ है.
टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
- ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
- कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
- वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
- कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
- कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
- जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
- ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
- एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
- नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
- पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024