नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 का दसवां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान के बीच खेला गया. कंगारुओं ने अपने पहले मैच में ओमान पर 36 रनों से जीत हासिल की है. ओमान की यह लगातार दूसरी हार थी. इस मुकाबले में एक और रोमांचक चीज देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.
दरअसल डेविड वार्नर 56 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद काफी निराश थे और वह ओमान के ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगे. उनका मालूम ही नहीं चला कि वह ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम नहीं बल्कि, ओमान के ड्रेसिंग रूम जा रहे हैं. वह विकेट के दुख में इतना खो गए कि वह सीढ़ियों पर चढ़ते हुए ड्रेसिंग रूम के काफी करीब पहुंच गए.
इसके बाद वार्नर को जैसे ही पता चला कि वह गलत ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे हैं तो वह वापस आ गए. इसके बाद आईसीसी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो जारी करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'उन्होंने दुनिया भर में काफी मैच खेले हैं हम उनको माफ करते हैं' हम आपको माफ करते हैं.
इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बता दें कि, डेविड वार्नर ने ओमान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली है उन्होंने 51 गेंदों में 56 रन बनाए. वहीं, मार्कस स्टॉयनिस ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 36 गेंदों में 67 रन के साथ 3 महत्वपूर्ण विकेट भी झटके. उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.