नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन बाकी है. 2 जून से शुरू होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अमेरिका क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. यूएस में होने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गत 2023 वनडे विश्व कप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर टी20 विश्व कप का खिताब जीतने का भी दबाव होगा. ऑस्ट्रेलिया 6 जून को ओमान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
इस साल वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं. इसकी शुरुआत 2007 में हुई और पिछला विश्व कप 2022 में खेला गया था, ऑस्ट्रेलिया पहली बार 2021 में चैंपियन बनी थी. जहां, उसने न्यूजीलैंड को फाइनल में 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह ऑस्ट्रेलिया का पहला टी20 विश्व कप का खिताब था.
कैसा रहा था ऑस्ट्रेलिया का सफर :-
- पहले मैच में साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से हराया.
- दूसरे मैच में श्रीलंका को 18 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराया.
- तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड ने बुरी तरह रौंदा था. जहां इंग्लैंड ने 50 गेंदें शेष रही थीं.
- चौथे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से बुरी तरह रौंदा था. जहां, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के 74 रनों के स्कोर को 6.2 ओवर में हासिल कर लिया था.
- पांचवे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
- सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
- फाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदकर ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2021 फाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बना पाई थी. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोर हासिल कर लिया. उस मुकाबले में मिचेल मार्श और डेविड वार्नर हीरो बने थे जिन्होंने 53 और 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को पहली बार चैंपियन बनाया था.
- भारत का कैसा रहा था सफर
भारतीय टीम वर्ल्ड कप कप 2021 में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. भारत ने 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की थी. इस सीजन टीम इंडिया ने 5 लीग मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की थी. भारत दोनों ग्रुप्स में टॉप-2 में भी शामिल नहीं हो पाई थी. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टॉप 4 टीमें थी.
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : डेविड वार्नर
इस संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड वार्नर अपने दमदार परफॉर्मेंस से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. डेविड वार्नर ने इस टूर्नामेंट में 48.16 की औसत और 146.70 की इकॉनमी से 289 रन बनाए थे. वार्नर ने इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक और 89 सर्वश्रेष्ठ उच्च स्कोर बनाया था.
- सबसे ज्यादा रन - बाबर आजम
टी20 विश्व कप 2021 में बाबर आजम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 6 मैचों में 60.60 की औसत से 303 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.
- सबसे ज्यादा विकेट - वानिंदु हसरंगा
टी20 विश्व कप 2021 में वानिंदू हसरंगा ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उन्होंने 8 मैचों में 5.20 की इकोनमी से 16 विकेट अपने नाम किए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट देकर रहा था.