ETV Bharat / sports

स्टोक्स की 4 गेंद पर 4 छक्के, 2016 में दूसरी बार टी20 चैंपियन बना था वेस्टइंडीज, शर्ट उतारकर मनाया था जश्न - T20 World cup 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 5:17 PM IST

Updated : May 30, 2024, 6:29 PM IST

Shirtless Celebration in 2016 WC : टी20 वर्ल्ड कप का 2016 का खिताब वेस्टइंडीज ने जीता था. इसके साथ ही वह दूसरी बार खिताब को जीतने वाली पहली टीम बनी थी. टी20 विश्व कप 2016 भारत में खेला गया था जहां, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पर लगातार 4 छक्के मारकर जीत हासिल की थी. वहीं, भारत सेमीफाइनल से बाहर हो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

west indies Shirtless Celebration
टी20 विश्व कप 2016 जीतने के बाद शर्टलैस सेलिब्रेशन करते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां संस्करण दो दिन बाद 1 जून से शुरू हो रहा है. इस मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं. यह पहली बार होगा जब अमेरिका किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. टी20 विश्व कप में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पर इस वर्ल्ड कप में काफी दबाव होगा क्योंकि, पिछले साल हुए 2023 वनडे विश्व कप के क्वालिफायर मैचों से ही वेस्टइंडीज बाहर हो गई थी. अपनी मेजबानी में खेलने वाली वेस्टइंडीज से घरेलू फैंस को जीत की काफी उम्मीद होगी. वेस्टइंडीज अपने अभियान की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 2 जून करेगी.

T20 World cup 2016 champion
डैरेन सैमी ट्रॉफी के साथ (IANS PHOTO)

इस साल वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं. इसकी शुरुआत 2007 में हुई और पिछला विश्व कप 2022 में खेला गया था. टी20 विश्व कप के इतिहास मे दो ही टीमें ऐसी हैं जिन्होंने दो बार यह खिताब जीता है पहली वेस्टइंडीज और दूसरी इंग्लैंड की टीम जो गत चैंपियन भी है. वेस्टइंडीज ने पहली बार 2012 और फिर 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था.

कैसा रहा था वेस्टइंडीज का सफर :-

  • पहले मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया.
  • दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया.
  • तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
  • चौथे मैच में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रन से हराया.
  • सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई
  • फाइनल में इंग्लैंड को रौंदकर वेस्टइंडीज बना चैंपियन
    टी20 वर्ल्ड कप 2016 फाइनल वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर हासिल कर लिया. एक बार ऐसा लग रहा था कि, इंग्लैंड यह मैच जीत जाएगी. आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी तब उस ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स को एक ओवर में 4 छक्के लगाकर मैच जीत लिया था. वेस्टइंडीज की तरफ से उस मुकाबले में मार्लोन सैमुअल्स ने 85 रन की धुआंधार पारी खेली थी. इससे पहले जोए रूट ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को बचाने की कोशिश की थी.
    BEN STOKES
    बेन स्टोक्स चार छक्के खाने के बाद (IANS PHOTOS)
  • भारत का कैसा रहा था सफर
    भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप कप 2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस सीजन टीम इंडिया ने 4 लीग मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की थी. भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ था जिसमे वेस्टइंडीज ने भारत को 192 रनों के विशाल लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारत का इस सीजन सफर यहीं, समाप्त हो गया था.
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : विराट कोहली
    इस संस्करण में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड दिया गया था. कोहली ने इस विश्व कप के 5 मैचों में 136.50 की औसत और 146.77 की औसत से 273 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी झटका था. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था.
    Virat Kohli
    विराट कोहली (IANS PHOTOS)
  • सबसे ज्यादा रन : तमीम इकबाल
    टी20 वर्ल्ड कप 2016 में तमीम इकबाल ने 6 मैचों में 73.75 की औसत और 142.51 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे. तमीम ने इस साल 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन था.
  • सबसे ज्यादा विकेट : मोहम्मद नबी
    टी20 वर्ल्ड कप 2016 में अफगानिस्तानी क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. हसरंगा ने इस विश्व कप के 7 मैचों में 6.07 की इकोनमी और 13.66 की औसत से 12 विकेट झटके थे. मोहम्मद नबी का इस सीजन 20 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड बना था चैंपियन, जानिए कैसा रहा था भारत का प्रदर्शन

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 9वां संस्करण दो दिन बाद 1 जून से शुरू हो रहा है. इस मार्की टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से कर रहे हैं. यह पहली बार होगा जब अमेरिका किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. टी20 विश्व कप में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज पर इस वर्ल्ड कप में काफी दबाव होगा क्योंकि, पिछले साल हुए 2023 वनडे विश्व कप के क्वालिफायर मैचों से ही वेस्टइंडीज बाहर हो गई थी. अपनी मेजबानी में खेलने वाली वेस्टइंडीज से घरेलू फैंस को जीत की काफी उम्मीद होगी. वेस्टइंडीज अपने अभियान की शुरुआत पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 2 जून करेगी.

T20 World cup 2016 champion
डैरेन सैमी ट्रॉफी के साथ (IANS PHOTO)

इस साल वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 8 सीजन खेले जा चुके हैं. इसकी शुरुआत 2007 में हुई और पिछला विश्व कप 2022 में खेला गया था. टी20 विश्व कप के इतिहास मे दो ही टीमें ऐसी हैं जिन्होंने दो बार यह खिताब जीता है पहली वेस्टइंडीज और दूसरी इंग्लैंड की टीम जो गत चैंपियन भी है. वेस्टइंडीज ने पहली बार 2012 और फिर 2016 में यह खिताब अपने नाम किया था.

कैसा रहा था वेस्टइंडीज का सफर :-

  • पहले मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया.
  • दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया.
  • तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
  • चौथे मैच में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 6 रन से हराया.
  • सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई
  • फाइनल में इंग्लैंड को रौंदकर वेस्टइंडीज बना चैंपियन
    टी20 वर्ल्ड कप 2016 फाइनल वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर हासिल कर लिया. एक बार ऐसा लग रहा था कि, इंग्लैंड यह मैच जीत जाएगी. आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी तब उस ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट ने बेन स्टोक्स को एक ओवर में 4 छक्के लगाकर मैच जीत लिया था. वेस्टइंडीज की तरफ से उस मुकाबले में मार्लोन सैमुअल्स ने 85 रन की धुआंधार पारी खेली थी. इससे पहले जोए रूट ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को बचाने की कोशिश की थी.
    BEN STOKES
    बेन स्टोक्स चार छक्के खाने के बाद (IANS PHOTOS)
  • भारत का कैसा रहा था सफर
    भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप कप 2016 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस सीजन टीम इंडिया ने 4 लीग मुकाबलों में से 3 में जीत हासिल की थी. भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ था जिसमे वेस्टइंडीज ने भारत को 192 रनों के विशाल लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. भारत का इस सीजन सफर यहीं, समाप्त हो गया था.
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : विराट कोहली
    इस संस्करण में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड दिया गया था. कोहली ने इस विश्व कप के 5 मैचों में 136.50 की औसत और 146.77 की औसत से 273 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी झटका था. उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था.
    Virat Kohli
    विराट कोहली (IANS PHOTOS)
  • सबसे ज्यादा रन : तमीम इकबाल
    टी20 वर्ल्ड कप 2016 में तमीम इकबाल ने 6 मैचों में 73.75 की औसत और 142.51 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे. तमीम ने इस साल 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन था.
  • सबसे ज्यादा विकेट : मोहम्मद नबी
    टी20 वर्ल्ड कप 2016 में अफगानिस्तानी क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा विकेट झटके थे. हसरंगा ने इस विश्व कप के 7 मैचों में 6.07 की इकोनमी और 13.66 की औसत से 12 विकेट झटके थे. मोहम्मद नबी का इस सीजन 20 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड बना था चैंपियन, जानिए कैसा रहा था भारत का प्रदर्शन
Last Updated : May 30, 2024, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.