नई दिल्ली: टी-20 विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के पांच दिन बाद आज सुबह 6 बजे बारबाडोस से दिल्ली के टी3 हवाई अड्डे पर पहुंची. इसके साथ ही टीम जश्न मनाने के दूसरे दौर में शामिल हो गई. एयर इंडिया के विशेष चार्टर एआईसी24डब्ल्यूसी से टीम को तूफान प्रभावित द्वीप से दिल्ली पहुंचने में 16.5 घंटे का समय लगा.
#WATCH | Preparations underway at ITC Maurya to welcome Men's Indian Cricket Team, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/7vPK3JtSrS
बीसीसीआई ने भी घर वापसी पर खुशी जताई है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'घर वापसी के दौरान प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी के साथ रोमांचित हूं.' वहीं, होटल आईटीसी मौर्या में विराट कोहली परिवार के साथ दिखे. इस समय होटल में रौनक है. होटल में खिलाड़ियों के स्वागत के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
#WATCH | Virat Kohli's family at ITC Maurya in Delhi.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Men's Indian Cricket Team is at the hotel as they arrived in Delhi from Barbados after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/pGh4Hopci5
टीम इंडिया आईटीसी मौर्या होटल पहुंची. यहां खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. होटल में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी दिखे. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ थे.
#WATCH | BCCI President Roger Binny at ITC Maurya in Delhi.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Men's Indian Cricket Team is at the hotel as they arrived in Delhi from Barbados after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/mCCidY3S4X
टीम इंडिया का आईटीसी मौर्या होटल में जोरदार स्वागत की तैयारी की गई है. इस बारे में होटल के कर्मचारियों ने जानकारी दी. आईटीसी मौर्या के कार्यकारी शेफ, शेफ शिवनीत पहोजा ने कहा, 'केक टीम की जर्सी के रंग का है. इसका मुख्य आकर्षण यह ट्रॉफी है, यह देखने में असली ट्रॉफी जैसी लग सकती है, लेकिन यह चॉकलेट से बनी है. यह विजेता टीम के लिए हमारा स्वागत है. हमने विशेष स्थान पर नाश्ते की व्यवस्था की है और हम उन्हें विशेष नाश्ता प्रदान करेंगे.'
#WATCH | Indian Cricket Team Captain Rohit Sharma along with his family at ITC Maurya Hotel in Delhi, after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/Kvk0DkgAMB
— ANI (@ANI) July 4, 2024
टीम इंडिया का आज का कार्यक्रम:
टीम इंडिया दिल्ली आगमन: सुबह 6.20
सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम
मुंबई आगमन, शाम 4 बजे
मुंबई ओपन बस परेड शाम 5 बजे से 7 बजे
वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे अभिनंदन कार्यक्रम
#WATCH | Delhi: Executive chef at ITC Maurya, Chef Shivneet Pahoja says, " the cake is in the colour of the team's jersey. its highlight is this trophy, it may look like an actual trophy but this is made out of chocolate...this is our welcome to the winning team...we have arranged… https://t.co/W0vwpDrCTZ pic.twitter.com/Hz5C7NPF1T
— ANI (@ANI) July 4, 2024
एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत:
दिल्ली के एयरपोर्ट पर खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी थी. लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. अब खिलाड़ी होटल के लिए निकल गए हैं. बता दें कि दिल्ली में आईटीसी मौर्य होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
🏆🇮🇳 Join us for the Victory Parade honouring Team India's World Cup win! Head to Marine Drive and Wankhede Stadium on July 4th from 5:00 pm onwards to celebrate with us! Save the date! #TeamIndia #Champions @BCCI @IPL pic.twitter.com/pxJoI8mRST
— Jay Shah (@JayShah) July 3, 2024
बताया जा रहा है कि खिलाड़ी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. इसके बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी. मुंबई में भी उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है. विशेष चार्टर एआईसी24डब्ल्यूसी फ्लाइट को अनौपचारिक रूप से चैंपियंस फ्लाइट कहा जाता है. भारत को 17 साल से टी-20 जीत का जश्न मनाने का इंतजार था.
#WATCH | Rohit Sharma with the T20 World Cup trophy arrives at Delhi airport.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados, to clinch the second T20I title. pic.twitter.com/fJlKsWd0xh
बता दें कि टीम के लिए दिल्ली चरण की गतिविधियों की शुरुआत हवाई अड्डे के इमिग्रेशन क्षेत्र में केक काटने की रस्म के साथ हुई. इसके बाद, टीम को फ्रेश होने के लिए सीधे आईटीसी मौर्य होटल ले जाया गया. आज ही टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. हालांकि, इससे पहले टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जाएगी.
Team India lands in Delhi after World Cup win, receives rousing welcome at airport
— ANI Digital (@ani_digital) July 4, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/4GSjbiUL6v#T20WorldCup #TeamIndia #cricket #IndiaWinWorldCup pic.twitter.com/AhDdULrUPY
मुंबई में भी कार्यक्रम काफी व्यस्त हैं क्योंकि वहां टीम के सदस्यों का विजय जुलूस निकला जाएगा. बीसीसीआई ने प्रशंसकों के लिए टीम का स्वागत करने के लिए सजी हुई खुली बसों में 1.5 किलोमीटर का रोड शो आयोजित किया जाएगा. रोड शो शाम को करीब 5.30 बजे नरीमन पॉइंट से शुरू होगा और कप्तान रोहित शर्मा के घरेलू स्टेडियम वानखेड़े तक जाएगा, जहां खिलाड़ी दोपहर का भोजन करेंगे और फिर अपने-अपने घरों के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | Men's Indian Cricket Team leaves from Delhi airport.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/2oG4qMeGHt