ETV Bharat / sports

कप्तान रोहित ने अपने रोल पर बोली दिल छू लेने वाली बात, जानिए मैच से पहले करते हैं कौनसा जरूरी काम - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टीम में अपनी भूमिका को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने इस दौरान मैच से पहले होने वाली उनकी तैयारियों को लेकर भी बात की है. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 9:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में नजर आने वाले हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ में रोहित अपनी टीम के साथ टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के लिए उतरेंगे. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस विश्व कप से पहले रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी के बारे में बड़ी बात बोली है. उनका एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है, जिसमें रोहित अपने दिल की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

रोहित शर्मा ने अपने रोल पर की खुलकर बात
इस वीडियो में कप्तान रोहित कहते हैं कि,' देखिए कप्तान का रोल ही यही होता है कि उसे अलग-अलग तरीके के लोगों को हैंडल करना है, क्योंकि एक तरह के लोग नहीं होते हैं. मैंने कप्तानी करते हुए सबसे बड़ी चीज ये सीखी है कि सब लोगों को अहमियत देना जरूरी है. क्योंकि सब को पता होना चाहिए कि वो टीम के लिए जरूरी है और उनकी अहमियत है. कभी भी कोई खिलाड़ी मेरे पास समस्या लेकर आता है तो आपको उसे सुनना होता है और उसका बेस्ट सोल्यूशन देना होता है. मैं भरोसा करता हूं कि मुझे एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में दोनों डिपार्टमेंट में अपने आप को तैयार करना होता है'.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI PHOTOS)

रोहित ऐसे करते हैं मैच से पहले तैयारी
रोहित ने आगे कहा, 'मैं अपनी तैयारी के साथ-साथ विरोधियों की और ग्राउंड की सभी बारिकियों को देखता हूं और उसे समझने की कोशिश करता हूं. मैं मीटिंग रूम में काफी ज्यादा समय गुजारता हूं, ये सिर्फ प्लेयर्स के लिए नहीं बल्कि मेरे लिए भी है. मेरे लिए ये सब हालात समझना जरूरी है क्योंकि ग्राउंड में ऐसे कोई सिचुएशन आए तो मैं उसके आंसर के साथ तैयार रहूं'.

पहले से थोड़ा बदल चुका है खेल
कप्तान ने आगे कहा, 'टी20 विश्व कप अब ऐसा हो गया है कि अलग-अलग तरह से प्लेयर्स खेलते हैं. उसके हिसाब से हम अपनी तैयारी करते हैं. उसके बाद हम टीम के बॉलर और बल्लेबाजों को बोलते हैं कि सामने वाली टीम इस तरह से खेल रही है तो हमें कैसे रिएक्ट करना है. मेरे लिए जरूरी है कि मैं ये सभी जानकारी जाकर खिलाड़ियों को दूं और सारी इंफॉर्मेशन खिलाड़ियों के साथ शेयर करूं.

टी20 विश्व कप 2024 का बनना चाहेंगे विजेता
रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस बार टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. टीम में रोहित के अलावा विराट कोहली, रविद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन, किंग कोहली नंबर-1

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में नजर आने वाले हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ में रोहित अपनी टीम के साथ टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के लिए उतरेंगे. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस विश्व कप से पहले रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी के बारे में बड़ी बात बोली है. उनका एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया है, जिसमें रोहित अपने दिल की बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

रोहित शर्मा ने अपने रोल पर की खुलकर बात
इस वीडियो में कप्तान रोहित कहते हैं कि,' देखिए कप्तान का रोल ही यही होता है कि उसे अलग-अलग तरीके के लोगों को हैंडल करना है, क्योंकि एक तरह के लोग नहीं होते हैं. मैंने कप्तानी करते हुए सबसे बड़ी चीज ये सीखी है कि सब लोगों को अहमियत देना जरूरी है. क्योंकि सब को पता होना चाहिए कि वो टीम के लिए जरूरी है और उनकी अहमियत है. कभी भी कोई खिलाड़ी मेरे पास समस्या लेकर आता है तो आपको उसे सुनना होता है और उसका बेस्ट सोल्यूशन देना होता है. मैं भरोसा करता हूं कि मुझे एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में दोनों डिपार्टमेंट में अपने आप को तैयार करना होता है'.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ANI PHOTOS)

रोहित ऐसे करते हैं मैच से पहले तैयारी
रोहित ने आगे कहा, 'मैं अपनी तैयारी के साथ-साथ विरोधियों की और ग्राउंड की सभी बारिकियों को देखता हूं और उसे समझने की कोशिश करता हूं. मैं मीटिंग रूम में काफी ज्यादा समय गुजारता हूं, ये सिर्फ प्लेयर्स के लिए नहीं बल्कि मेरे लिए भी है. मेरे लिए ये सब हालात समझना जरूरी है क्योंकि ग्राउंड में ऐसे कोई सिचुएशन आए तो मैं उसके आंसर के साथ तैयार रहूं'.

पहले से थोड़ा बदल चुका है खेल
कप्तान ने आगे कहा, 'टी20 विश्व कप अब ऐसा हो गया है कि अलग-अलग तरह से प्लेयर्स खेलते हैं. उसके हिसाब से हम अपनी तैयारी करते हैं. उसके बाद हम टीम के बॉलर और बल्लेबाजों को बोलते हैं कि सामने वाली टीम इस तरह से खेल रही है तो हमें कैसे रिएक्ट करना है. मेरे लिए जरूरी है कि मैं ये सभी जानकारी जाकर खिलाड़ियों को दूं और सारी इंफॉर्मेशन खिलाड़ियों के साथ शेयर करूं.

टी20 विश्व कप 2024 का बनना चाहेंगे विजेता
रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. इस बार टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी. टीम में रोहित के अलावा विराट कोहली, रविद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा रन, किंग कोहली नंबर-1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.