ETV Bharat / sports

यूएई के उस्मान खान पर लगा 5 साल का बैन, पाकिस्तान की टीम में हो सकते हैं शामिल - Usman Khan - USMAN KHAN

उस्मान खान के पाकिस्तान खेमे में शामिल होने के फैसले पर अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने दायित्वों के उल्लंघन के लिए उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

CRICKETR
CRICKETR
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 6, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 3:58 PM IST

नई दिल्ली: ईसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए उस्मान खान पर 5 साल का बैन लगा दिया है. उस्मान पर ईसीबी ने विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैन कर दिया है. दरअसल उस्मान यूएई की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे. अब वो पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम में खेलने की पेशकश की थी. उस्मान अब पाकिस्तान के क्रिकेट प्लेयर्स के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

उस्मान पाकिस्तान के रहने वाले हैं लेकिन वो क्रिकेट यूएई के लिए खेलते थे. वो पाकिस्तान के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीएल) में भी खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने इस साल पीसीएस में शानदार प्रदर्शन किया है. इस 28 वर्षीय खिलाड़ी के पीसीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम के खेलने की पेशकश की. पीसीएल की समाप्ति के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए लेकिन उस्मान पाकिस्तान में रुके हुए हैं. अब वो पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम में मौका दिया जा सकता है.

ईसीबी के पांच साल के प्रतिबंध के बाद उस्मान यूएई के लिए 2029 तक नहीं खेल पाएंगे. इस दौरान यूएई में होने वाली आईएलटी20, अबू धाबी टी10 या किसी अन्य ईसीबी के टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे. ईसीबी के एक बयान में दावा किया गया कि खिलाड़ी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रति अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है. टी20 विश्व कप इस साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वाला है. ऐसे में उस्मान टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह पक्की करने पर होगी.

ये खबर भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा का बल्ला उगल रहा है आग, युवराज समेत इस दिग्गज का किया धन्यवाद

नई दिल्ली: ईसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए उस्मान खान पर 5 साल का बैन लगा दिया है. उस्मान पर ईसीबी ने विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बैन कर दिया है. दरअसल उस्मान यूएई की टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे. अब वो पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम में खेलने की पेशकश की थी. उस्मान अब पाकिस्तान के क्रिकेट प्लेयर्स के साथ अभ्यास कर रहे हैं.

उस्मान पाकिस्तान के रहने वाले हैं लेकिन वो क्रिकेट यूएई के लिए खेलते थे. वो पाकिस्तान के लिए पाकिस्तान सुपर लीग (पीसीएल) में भी खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने इस साल पीसीएस में शानदार प्रदर्शन किया है. इस 28 वर्षीय खिलाड़ी के पीसीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम के खेलने की पेशकश की. पीसीएल की समाप्ति के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए लेकिन उस्मान पाकिस्तान में रुके हुए हैं. अब वो पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम में मौका दिया जा सकता है.

ईसीबी के पांच साल के प्रतिबंध के बाद उस्मान यूएई के लिए 2029 तक नहीं खेल पाएंगे. इस दौरान यूएई में होने वाली आईएलटी20, अबू धाबी टी10 या किसी अन्य ईसीबी के टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे. ईसीबी के एक बयान में दावा किया गया कि खिलाड़ी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रति अपने दायित्वों का उल्लंघन किया है. टी20 विश्व कप इस साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले वाला है. ऐसे में उस्मान टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में जगह पक्की करने पर होगी.

ये खबर भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा का बल्ला उगल रहा है आग, युवराज समेत इस दिग्गज का किया धन्यवाद
Last Updated : Apr 6, 2024, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.