नई दिल्ली : भारत ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने बैजबॉल के घमंड को तोड़ दिया और 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा की चारों ओर तारीफ हो रही है. क्योंकि रोहित शर्मा ने यह कारनामा विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना यंग खिलाड़ियों के साथ किया है. अब पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने हिटमैन की तारीफों के पुल बांधे हैं.
रोहित शर्मा अगले एमएस धोनी
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरैल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. उनके इस प्रदर्शन में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही है. क्योंकि रोहित ने युवा खिलाड़ियों पर विश्वास किया और उन्हें मौके दिए. सुरेश रैना ने हिटमैन की तारीफ करते हुए कहा है कि, 'रोहित शर्मा अगले एमएस धोनी हैं, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और धोनी की तरह ही युवाओं को काफी मौके दिए हैं. मैंने धोनी के नेतृत्व में काफी क्रिकेट खेला है- रोहित सही दिशा में जा रहे हैं, वह शानदार कप्तान हैं'.
सुरेश रैना ने आगे कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में युवाओं ने जिस तरह से अच्छा प्रदर्शन किया, उसके लिए मैं रोहित शर्मा को श्रेय देना चाहता हूं. उन्होंने पहले सरफराज खान को मौका दिया और फिर ध्रुव जुरेल को टीम का हिस्सा बनाया'.
बता दें कि, रोहित शर्मा की कमान वाली टीम इंडिया ने रांची टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है. भारत की जीत के मायने इस बात से ही लगाया जा सकता है कि मई 2022 में बैजबॉल स्टाइल अपनाने के बाद से इंग्लैंड ने पहली बार टेस्ट सीरीज गंवाई है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 7 से 11 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा.