बस्ताड (स्वीडन) : भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल आखिर में इलियास यमेर को हराने में सफल रहे. उन्होंने मंगलवार को यहां स्वीडन के इस खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर नॉर्डिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की.
नागल ने इससे पहले यमेर के खिलाफ जो 2 मैच खेले थे उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी को 6-4 6-3 से पराजित किया.
Sumit Nagal beats home-favorite & WC Elias Ymer 6-4, 6-3 in the opening round of ATP 250 tournament in Bastad.
— India_AllSports (@India_AllSports) July 16, 2024
Next he will take on WR 36 & 4th seed Mariano Navone in Pre-QF.
pic.twitter.com/g6Zh4eht1s
बता दें कि, नागल पिछले साल स्प्लिट ओपन (क्रोएशिया) और 2019 में लियोन (फ्रांस) में यमेर से हार गए थे. एटीपी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 68वें स्थान पर पहुंचने वाले नागल का अगला मुकाबला अब अर्जेंटीना के विश्व में 36वें नंबर के खिलाड़ी मारियानो नवोन से होगा. जानकारी के लिए बता दें कि, नागल पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस बीच रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी एटीपी टूर प्रतियोगिता में पहली बार जोड़ी बनाकर खेलने के लिए तैयार हैं. यह दोनों खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के पुरुष युगल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हैम्बर्ग ओपन में इस भारतीय जोड़ी का पहला मुकाबला बुधवार को मार्क वॉलनर और जैकब श्नाटर की जर्मन जोड़ी से होगा.