ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 के चंद घंटों पहले दिग्गजों ने की भविष्यवाणी, बताए प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमों के नाम - Top 4 teams to be in ipl playoffs

आईपीएल 2024 का धमाकेदार एक्शन शुरू होने से पहले खेल के दिग्गजों ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टॉप-4 टीमों की घोषणा की है. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 4:32 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष हैं. आज रात 8 बजे से गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इससे कुछ घंटे पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टॉप-4 टीमों की भविष्यवाणी की है.

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्मिथ, स्टेन, मैकग्रा, मूडी और इरफान समेत कई दिग्गजों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी टॉप-4 टीमों में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को जगह दी है. वहीं, टॉम मूडी को लगता है कि मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सिर्फ 3 टीमों को चुना है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा ने सिर्फ 2 टीमों के नाम बताए हैं. डेल स्टेन ने 3 टीमों- सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को यह कहते हुआ सलेक्ट किया है कि बाकी टीमों के पास भी मौका है. मैकग्रा ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की भविष्यवाणी की है.

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा है कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप-4 टीमें हैं जो उनके अनुसार प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने चेन्नई, केकेआर, आरसीबी और मुंबई इंडियंस को चुना है. वहीं, चेन्नई के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने मुंबई, चेन्नई, राजस्थान और आरसीबी पर दांव खेला है. वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को लगता है कि चेन्नई, राजस्थान, मुंबई और गुजरात आईपीएल 2024 की टॉप-4 टीमें बनेंगी.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी दिग्गजों में से से किसकी भविष्यवाणी सटीक बैठती है. आज रात 8 बजे से क्रिकेट फैंस को भरपूर एक्शन और मनोरंजन देखने को मिलेगा. क्योंकि आज से अगले 3 महीनों तक सभी 10 आईपीएल टीमें चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए एक्शन में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष हैं. आज रात 8 बजे से गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इससे कुछ घंटे पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टॉप-4 टीमों की भविष्यवाणी की है.

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्मिथ, स्टेन, मैकग्रा, मूडी और इरफान समेत कई दिग्गजों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपनी टॉप-4 टीमों में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स को जगह दी है. वहीं, टॉम मूडी को लगता है कि मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करेंगी.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सिर्फ 3 टीमों को चुना है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा ने सिर्फ 2 टीमों के नाम बताए हैं. डेल स्टेन ने 3 टीमों- सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को यह कहते हुआ सलेक्ट किया है कि बाकी टीमों के पास भी मौका है. मैकग्रा ने दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की भविष्यवाणी की है.

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा है कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप-4 टीमें हैं जो उनके अनुसार प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने चेन्नई, केकेआर, आरसीबी और मुंबई इंडियंस को चुना है. वहीं, चेन्नई के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने मुंबई, चेन्नई, राजस्थान और आरसीबी पर दांव खेला है. वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को लगता है कि चेन्नई, राजस्थान, मुंबई और गुजरात आईपीएल 2024 की टॉप-4 टीमें बनेंगी.

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी दिग्गजों में से से किसकी भविष्यवाणी सटीक बैठती है. आज रात 8 बजे से क्रिकेट फैंस को भरपूर एक्शन और मनोरंजन देखने को मिलेगा. क्योंकि आज से अगले 3 महीनों तक सभी 10 आईपीएल टीमें चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए एक्शन में नजर आएंगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.