नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की दुनिया दीवानी है. धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. वो आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, उनकी जगह पर इस बार रुतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको धोनी के बारे में एक खास बात बनाते वाले हैं.
20वें ओवर के महारथी हैं धोनी
धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 20वें ओवर में बल्लेबाजी करते हुए कुल 303 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 61 छक्के निकले हैं. धोनी दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में गिने जाते हैं. ये आंकड़े इस बात पर मोहर लगाते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी का पारी के अंतिम ओवर में आकर आसानी से छक्का लगाना अपने आप में बड़ी बात है.
इस सीजन के शुरुआत के 2 मैचों में धोनी बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे लेकिन उन्होंने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी की औक 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 37 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सीएसके की टीम आज अपना चौथा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शाम 7.30 बजे से खेलती हुई नजर आएगी.
धोनी को हराना नहीं चाहते कमिंस
धोनी के मुरीद हैरदाराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी हैं. उन्होंने ने स्टार स्पोर्ट्स को बता करते हुए कहा कि, 'मैं एक कप्तान के तौर पर अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना चाहूंगा न कि मैं एमएस धोनी जैसे किसी दिग्गज को मात देने की कोशिश करूंगा. हम कोशिश करेंगे कि अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें'.