देहरादून: उत्तराखंड नेशनल गेम्स को लेकर अब तैयारी अपने अंतिम चरण में है. IOA द्वारा गठित GTCC चेयरमैन सुनैना कुमारी ने व्यवस्थाओं को लेकर ईटीवी भारत को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में तैयारियों को परखने के बाद उन्होंने कुछ रिकमेंडेशन दी थीं. उन रिकमेंडेशन पर तेजी से काम हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि 38वें नेशनल गेम्स तय समय पर शुरू हो जाएंगे.
नेशनल गेम्स तैयारियों पर बोलीं GTCC चेयरमैन सुनैना कुमारी: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा गठित की गई गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राष्ट्रीय खेलों को लेकर की गई तमाम तैयारियां को लेकर शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले जिस प्रदेश में राष्ट्रीय खेल होने होते हैं, उसको लेकर केंद्र द्वारा गठित की गई गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी अपनी हरी झंडी देती है. तैयारी यदि ठीक होती है, तभी भारतीय ओलंपिक संघ से गेम करवाने को लेकर अनुमति दी जाती है. इसी तरह से उत्तराखंड में भी पिछले एक महीने से लगातार गेम कंडक्ट कमेटी जिसकी अध्यक्ष सुनैना कुमारी हैं, वह लगातार उत्तराखंड में नेशनल गेम्स के सभी वेन्यू पर जाकर तैयारियों का जायजा ले रही हैं. सभी गेम्स के DOC यानी डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन भी लगातार खेल के मैदान और वहां की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.
जीटीसीसी टीम बारीकी से कर रही निरीक्षण: कुछ दिन पहले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मुख्य एथलेटिक्स ट्रैक जहां पर सभी एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होनी थीं, उसे लेकर GTCC ने अपनी कुछ रिकमेंडेशन दी थी. वहीं हल्द्वानी के क्रिकेट स्टेडियम को लेकर भी GTCC ने अपनी शंका जाहिर की थी. अब मौजूदा हालात में GTCC पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आ रही है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की अध्यक्षता सुनैना कुमारी ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि गेम्स पूरी तरह से ठीक होंगे. उन्होंने बताया कि वह लगातार सभी तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण कर रही हैं. कई जगह पर उन्हें कुछ कमियां लगी थीं, जिनको लेकर उन्होंने अपने सुझाव भी दिए थे. उसके बाद बहुत तेज गति से विभाग द्वारा उन पर कार्य किया गया. अब गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी का कहना है कि थोड़े बहुत कार्य बाकी रह रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि ये काम समय से पूरे हो जाएंगे.
उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने हैं 38वें नेशनल गेम्स: इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा गठित की गई गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने बताया कि अब वह पूरी तरह से सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और हल्द्वानी के साथ ही पिथौरागढ़ का भी फीडबैक लिया गया है. साथ ही सभी गेम्स के DOC भी लगातार ग्राउंड्स और तैयारी का निरीक्षण कर रहे हैं. यदि सब कुछ सामान्य रहा तो 28 जनवरी से नेशनल गेम्स शुरू किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
- उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का काउंटडाउन शुरू, सीएम धामी ने संभाली कमान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
- ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, ई वेस्ट से तैयार होंगे मेडल, दिया जाएगा खास संदेश
- 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मुनस्यारी में लगा बॉक्सिंग का विशेष कैंप, टिहरी में कैनो स्प्रिंट-रोइंग का शिविर
- 38वें नेशनल गेम्स के समय पर होने को लेकर संशय! स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ट्रैक को क्यों खोद रही JCB, ग्राउंड रिपोर्ट
- IOA की GTCC ने 38वें नेशनल गेम्स के लिए उत्तराखंड की तैयारियों को बताया वर्ल्ड क्लास, निरीक्षण के बाद दी हरी झंडी