नई दिल्ली : भारत और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल की है. भारत ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका की पूरी टीम घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. द. अफ्रीका की टीम इस मैच में फोलोऑन खेलते हुए 37 रन ही बना पाई जिसे भारत ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.
- Sneh Rana becomes first Indian Women's Spinner to picked 10 wickets haul in Test Cricket History.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 1, 2024
- Sneh Rana becomes 2nd Indian to picked 10 wickets haul in Women's Test Cricket History.
- SNEH RANA MADE HISTORY...!!!! ⭐ pic.twitter.com/E4S3QrCo0N
भारत की स्नेहा राणा ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हॉल लेकर एक रिकॉर्ड बना दिया. स्नेह राणा ने मैच की पहली पारी 8 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को घुटने पर टिका दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 603 रन का एतिहासिक स्कोर बनाया उसके बाद स्नेहा राणा ने 25.3 ओवर में 77 रन देकर 8 विकेट झटके और पूरी अफ्रीका की टीम 266 रन पर ऑलआउट हो गई.
10-WICKET HAUL FOR SHEH RANA...!!!!! 🌟
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 1, 2024
- She picked 10 wickets haul against South Africa in the Test Match. pic.twitter.com/xlyyASGvoM
इसके बाद फोलोऑन खेलने उतरी अफ्रीका दूसरी पारी में 373 रन बना पाई जिसमें स्नेहा राणा ने 2 विकेट झटके. इसके साथ ही स्नेहा पहली भारतीय महिला स्पिनर हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल हासिल किया है. वहीं, स्नेहा राणा दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट हॉल लिया है.
स्नेहा राणा ने पहला विकेट कप्तान लौरा वाल्वार्त का 20 रन के निजी स्कोर पर लिया. राणा ने उन्हें पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. स्नेहा इसके बाद नहीं रुकी और एक के बाद एक कमाल के विकेट झटके. स्नेहा ने अनेका भोच (39), मारिजाना कैप (74), डेल्मी टकर (0), नादीन द कलर्क 39, सिनालो जाफ्ता 0, मसबाता क्लास 1, नॉनकुलेको मलाबा 2 रन को पवेलियन भेजा. दूसरी पारी में स्नेहा ने डेल्मी टकर 0 और सिनालो जाफ्ता 61 को पवेलियन भेजा.