ETV Bharat / sports

अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ अध्यक्ष प्रशांत जोशी का निधन, लक्ष्य सेन ने जताया दुख, बताया अपूर्णीय क्षति - Prashant Joshi Died - PRASHANT JOSHI DIED

Almora Badminton Association President Prashant Joshi Died अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ अध्यक्ष प्रशांत जोशी का निधन हो गया है. जिस पर राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन समेत तमाम लोगों ने दुख जताया है. लक्ष्य सेन ने इसे अपूर्णीय क्षति बताते हुए पुराने यादों को साझा किया है.

Almora Badminton Association President Prashant Joshi Died
अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ अध्यक्ष प्रशांत जोशी का निधन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 3:13 PM IST

अल्मोड़ा: बैडमिंटन खेल के जाने माने खिलाड़ी और अल्मोड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. बैडमिंटन खेल के लिए समर्पित प्रशांत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने दिल्ली में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. वहीं, उनके निधन पर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दुख व्यक्त जताते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है.

बैडमिंटन के खेल में प्रशांत जोशी एक ऐसा व्यक्तित्व रहे, जिन्होंने बच्चों को इस खेल के प्रति जागरूक कर स्टेडियम में जाने को प्रेरित किया. जिसमें से कई खिलाड़ी आज बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. वो हमेशा बच्चों को बैडमिंटन खेलने के लिए स्टेडियम आने को आमंत्रित करते रहते थे. उनका बैडमिंटन को बढ़ावा देने में अहम योगदान रहा है.

Prashant Joshi Died
प्रशांत जोशी (बीच में) फाइल फोटो

प्रशांत जोशी पेशे से अधिवक्ता थे, लेकिन वो सुबह और शाम रोजाना स्टेडियम में बच्चों को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाते थे. बैडमिंटन खेल को प्रसिद्धि दिलाने में प्रशांत जोशी की अहम भूमिका रही. युवाओं के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाले प्रशांत के निधन से पूरा खेल जगत में शोक की लहर है. राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शुरुआत में जब उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था तो इस दौरान वो उन्हें अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करते थे.

वो टिप्स देने के साथ ही और सहयोग भी करते थे. उनका चला जाना बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. वहीं, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डीके सेन ने कहा कि प्रशांत जोशी से उनका परिवारिक संबंध रहे, वो एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहे, जो अपने खेल से हमेशा बच्चों को बैडमिंटन खेल के लिए प्रेरित करते थे. यही कारण है कि आज अल्मोड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के लिए बच्चों और युवाओं की संख्या बढ़ी है.

वहीं, उनके निधन पर अनेक राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा युवाओं में लोकप्रिय प्रशांत जोशी ने अल्मोड़ा में बैडमिंटन खेल को ऊंचाई तक ले जाने में अहम भूमिका रही है. जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी के निधन पर विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत तमाम लोगों ने दुख जताया.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: बैडमिंटन खेल के जाने माने खिलाड़ी और अल्मोड़ा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी के निधन से खेल जगत में शोक की लहर है. बैडमिंटन खेल के लिए समर्पित प्रशांत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने दिल्ली में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. वहीं, उनके निधन पर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने दुख व्यक्त जताते हुए बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है.

बैडमिंटन के खेल में प्रशांत जोशी एक ऐसा व्यक्तित्व रहे, जिन्होंने बच्चों को इस खेल के प्रति जागरूक कर स्टेडियम में जाने को प्रेरित किया. जिसमें से कई खिलाड़ी आज बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. वो हमेशा बच्चों को बैडमिंटन खेलने के लिए स्टेडियम आने को आमंत्रित करते रहते थे. उनका बैडमिंटन को बढ़ावा देने में अहम योगदान रहा है.

Prashant Joshi Died
प्रशांत जोशी (बीच में) फाइल फोटो

प्रशांत जोशी पेशे से अधिवक्ता थे, लेकिन वो सुबह और शाम रोजाना स्टेडियम में बच्चों को बैडमिंटन की बारीकियां सिखाते थे. बैडमिंटन खेल को प्रसिद्धि दिलाने में प्रशांत जोशी की अहम भूमिका रही. युवाओं के दिलों में अपनी छाप छोड़ने वाले प्रशांत के निधन से पूरा खेल जगत में शोक की लहर है. राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शुरुआत में जब उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था तो इस दौरान वो उन्हें अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करते थे.

वो टिप्स देने के साथ ही और सहयोग भी करते थे. उनका चला जाना बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. वहीं, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच डीके सेन ने कहा कि प्रशांत जोशी से उनका परिवारिक संबंध रहे, वो एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहे, जो अपने खेल से हमेशा बच्चों को बैडमिंटन खेल के लिए प्रेरित करते थे. यही कारण है कि आज अल्मोड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने के लिए बच्चों और युवाओं की संख्या बढ़ी है.

वहीं, उनके निधन पर अनेक राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा युवाओं में लोकप्रिय प्रशांत जोशी ने अल्मोड़ा में बैडमिंटन खेल को ऊंचाई तक ले जाने में अहम भूमिका रही है. जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रशांत जोशी के निधन पर विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी समेत तमाम लोगों ने दुख जताया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.