पटना: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने शुक्रवार को पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए 21 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) द्वारा एनआरएआई के कोटा स्वैप के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद ट्रैप शूटर श्रेयसी सिंह को टीम में शामिल किया गया है.
ओलंपिक टीम में शामिल हुईं श्रेयसी सिंह: टीम में अब राइफल में 8, पिस्टल में 7 और शॉटगन में 7 सदस्य हैं. मिश्रित स्पर्धाओं को मिलाकर, जुलाई में शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 में अब टीम में 27 खिलाड़ी भाग लेंगे.
राइफल खिलाड़ियों के नाम: ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल में अगर राइफल की बात करें तो इसमें 10 मीटर एयर राइफल में संदीप सिंह और अर्जुन बाबूटा और महिला खिलाड़ी एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल को स्थान मिला है. वहीं 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले को शामिल किया गया है. वहीं सिफ्ट कौर समरा और अंजुम मौदगिल महिला खिलाड़ी भी शामलि हैं. 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूटा/रमिता जिंदल ने जगह बनाने में सफलता पाई है.
पिस्टल में खिलाड़ियों के नाम: ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल में अगर पिस्टल की बात करें तो 10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा और महिला खिलाड़ी में मनु भाकर और रिदम सांगवान शामिल हैं. 25 मीटर रैपिड फायर में अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू और महिला खिलाड़ी मनु भाकर और ईशा सिंह अपना जलवा दिखाएंगे. 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में सरबजोत सिंह/मनु भाकर और अर्जुन सिंह चीमा/रिदम सांगवान शामिल हैं.
ट्रैप में होंगी श्रेयसी: ओलंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी दल में शॉटगन की बात करें तो ट्रैप में पृथ्वीराज टोंडाइमन पुरुष खिलाड़ी और महिला खिलाड़ी में राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह का नाम शामिल है. वहीं स्कीट में अनंतजीत सिंह नरुका और महिला प्लेयर्स में माहेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों हैं. स्कीट मिश्रित टीम में अनंतजीत सिंह नरुका और माहेश्वरी चौहान को स्थान मिला है.
कौन हैं श्रेयसी सिंह?: श्रेयसी सिंह राजनीति में सक्रिय हैं. वह बिहार के जमुई विधानसभा सीट से विधायक हैं. श्रेयसी महिला ट्रैप स्पर्धा में 32 वर्षीय निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के साथ भाग लेंगी. उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई की है. जब वो दसवीं में पढ़ाई कर रही थीं तो एथेंस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन्हें शूटिंग को अपना करियर अपनाने के लिए प्रेरित किया था.
विरासत में मिली है शूटिंग श्रेयसी सिंह को : श्रेयसी सिंह स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की बेटी हैं. दिग्विजय सिंह बिहार के बांका से एमपी हुआ करते थे. वह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में विदेश राज्य मंत्री भी थे. श्रेयसी को शूटिंग विरासत में मिली है. उनके पिता दिग्विजय सिंह और दादा कुमार सुरेंद्र सिंह दोनों को शूटिंग का शौक था. दोनों फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी रह चुके थे. श्रेयसी की मां पुतुल कुमारी भी बिहार से सांसद रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
क्या श्रेयसी सिंह बनेंगी नीतीश सरकार में मंत्री?, मुस्कुरा कर आगे बढ़ गईं BJP विधायक
'बिहार में खेलों को नहीं मिल रहा बढ़ावा, उड़ाया जा रहा मजाक', श्रेयसी सिंह का नीतीश सरकार पर हमला