नई दिल्ली: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूर से होने वाला है. इस सीरीज में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल जाएंगे. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के दल में 2 विकेटकीपर्स की एंट्री हो सकती है. इसके साथ ही ऋषभ पंत का पत्ता कट सकता है.
ऋषभ पंत टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर
पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है. पंत को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 3 मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी होगी. इसके साथ ही टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन की वापसी हो सकती है. वो टीम के लिए ओपनिंग भी करते हुए नजर आ सकते हैं.
Sanju Samson & Ishan Kishan could be the Wicket-keepers for Bangladesh T20I series. [PTI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2024
- Pant is likely to be rested due to workload management. pic.twitter.com/UZpwKqe8cM
संजू और ईशान को मिल सकती है जगह
हालंकि टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अब पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ये दोनों टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. अब ईशान किशन और संजू सैमसन के टीम में वापस आने से क्या टीम कॉम्बिनेशन होगा ये देखाना दिलचस्प रहेगा. ऐसे में हो सकता है कि ध्रुव जुरेल को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह न मिले. पंत और ध्रुव की जगह संजू और ईशान टीम में आए.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर्स की वापसी हो सकती है. ये सभी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.