ETV Bharat / sports

T20 सीरीज में इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की होगी वापसी ! जानिए किस विस्फोटक बल्लेबाज की लेंगे जगह - IND vs BAN

India vs Bangladesh T20 Series : इंडियन क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज खेलने वाली हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के दल में बड़े बदलाव हो सकते हैं. ऐसे में एक खतरनाक खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 25, 2024, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूर से होने वाला है. इस सीरीज में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल जाएंगे. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के दल में 2 विकेटकीपर्स की एंट्री हो सकती है. इसके साथ ही ऋषभ पंत का पत्ता कट सकता है.

ऋषभ पंत टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर
पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है. पंत को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 3 मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी होगी. इसके साथ ही टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन की वापसी हो सकती है. वो टीम के लिए ओपनिंग भी करते हुए नजर आ सकते हैं.

संजू और ईशान को मिल सकती है जगह
हालंकि टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अब पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ये दोनों टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. अब ईशान किशन और संजू सैमसन के टीम में वापस आने से क्या टीम कॉम्बिनेशन होगा ये देखाना दिलचस्प रहेगा. ऐसे में हो सकता है कि ध्रुव जुरेल को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह न मिले. पंत और ध्रुव की जगह संजू और ईशान टीम में आए.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर्स की वापसी हो सकती है. ये सभी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट रेड बॉल से क्यों खेला जाता है ? जानिए सफेद और लाल गेंद के बीच का फर्क

नई दिल्ली: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूर से होने वाला है. इस सीरीज में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुन क्रिकेट फैंस के चेहरे खिल जाएंगे. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के दल में 2 विकेटकीपर्स की एंट्री हो सकती है. इसके साथ ही ऋषभ पंत का पत्ता कट सकता है.

ऋषभ पंत टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर
पीटीआई की रिपोर्ट की माने तो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम से बाहर किया जा सकता है. पंत को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत 3 मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी होगी. इसके साथ ही टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन की वापसी हो सकती है. वो टीम के लिए ओपनिंग भी करते हुए नजर आ सकते हैं.

संजू और ईशान को मिल सकती है जगह
हालंकि टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अब पारी की शुरुआत कर रहे हैं. ये दोनों टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. अब ईशान किशन और संजू सैमसन के टीम में वापस आने से क्या टीम कॉम्बिनेशन होगा ये देखाना दिलचस्प रहेगा. ऐसे में हो सकता है कि ध्रुव जुरेल को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह न मिले. पंत और ध्रुव की जगह संजू और ईशान टीम में आए.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार क्रिकेटर्स की वापसी हो सकती है. ये सभी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टेस्ट क्रिकेट रेड बॉल से क्यों खेला जाता है ? जानिए सफेद और लाल गेंद के बीच का फर्क
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.