लेथपोरा (कश्मीर) : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपनी पत्नी और बेटी के साथ कश्मीर की वादियों का आनंद ले रहे हैं. रविवार को उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बर्फबारी का मजा लेते दिख रहे हैं. वहीं, इससे पहले उन्होंने अवंतीपोरा में एक बैट फैक्ट्री का दौरा किया था, जहां उन्होंने बैट बनाने वाले कारीगरों से भी बातचीत की थी.
सचिन तेंदुलकर, जो अपनी पत्नी और बेटी के साथ घाटी के निजी दौरे पर हैं, आज पुलवामा के लेथपोरा में प्रसिद्ध केसर बाजार में एक केसर की दुकान पर रुके. पहलगाम से श्रीनगर लौटते समय उन्होंने किसान केसर नामक केसर की दुकान पर कुछ समय बिताया. इस दौरान उनके साथ पत्नी अंजली और बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद रही. उन्होंने ने भी कहवा का आनंद लिया.
केसर दुकान के मालिक ने सचिन का स्वागत किया जहां उन्होंने बाद में कश्मीरी कहवा का आनंद लिया और कुछ खरीदारी भी की. इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में फैंस भी जमा हुए, जिन्होंने इस दिग्गज के साथ सेल्फी ली. सचिन को विश्व प्रसिद्ध कश्मीरी केसर के बारे में जानकारी दी गई.
मीडिया से बात करते हुए किसान केसर दुकान के मालिक जावेद अहमद ने कहा कि उनके दौरे से केसर उद्योग को बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा.