ETV Bharat / sports

एंजेलो मैथ्यूज ने रचा नया कीर्तिमान, इन 2 महान दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल - SOUTH AFRICA VS SRI LANKA TEST

श्रीलंका-साउथ अफ्रीका दौर पर है, जहां टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. यहां एंजेलो मैथ्यूज ने नया कीर्तिमान अपना नाम किया है.

Angelo Mathews
एंजेलो मैथ्यूज (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 7, 2024, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में श्रीलंका के लिए अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने कमाल कर दिया है. उन्होंने महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री मारी ली है. एंजेलो मैथ्यूज ने ये कीर्तिमान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

इस दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 328 रन बनाए. श्रीलंकाई पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज ने 60 गेंदों में 6 चौकों के साथ 44 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान ही उन्होंने वह कर दिखाया, जो सिर्फ श्रीलंका के जयवर्धने और संगकारा कर पाए हैं.

मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए रचा इतिहास
इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने जब अपना 34वां रन पूरा किया, तब उन्होंने श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही मैथ्यूज श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने 12 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं, जबकि महेला जयवर्धने ने 11 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के लिए इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही मैथ्यूज श्रीलंकाई दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं.

श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

  1. कुमार संगकारा-12400
  2. महेला जयवर्धने- 11814
  3. एंजेलो मैथ्यूज- 8000
ये खबर भी पढ़ें : एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया, फिर फ्लॉप हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली

नई दिल्ली: श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में श्रीलंका के लिए अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने कमाल कर दिया है. उन्होंने महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री मारी ली है. एंजेलो मैथ्यूज ने ये कीर्तिमान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

इस दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 328 रन बनाए. श्रीलंकाई पारी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज ने 60 गेंदों में 6 चौकों के साथ 44 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान ही उन्होंने वह कर दिखाया, जो सिर्फ श्रीलंका के जयवर्धने और संगकारा कर पाए हैं.

मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए रचा इतिहास
इस मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने जब अपना 34वां रन पूरा किया, तब उन्होंने श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही मैथ्यूज श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने 12 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं, जबकि महेला जयवर्धने ने 11 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के लिए इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही मैथ्यूज श्रीलंकाई दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं.

श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

  1. कुमार संगकारा-12400
  2. महेला जयवर्धने- 11814
  3. एंजेलो मैथ्यूज- 8000
ये खबर भी पढ़ें : एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया, फिर फ्लॉप हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.