नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में आज पाकिस्तान से भिड़ेगा. पहले और दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. जिससे वो सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहा है. पाकिस्तान टी20 मैच जीतने की कोशिश करेगा ताकि उसे क्लीन स्वीप का समना न करना पड़े.
टी20 सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका का कब्जा
डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा था जबकी सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकटो से हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बाकी रहते मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. बता दें कि अगस्त 2022 के बाद से यह दक्षिण अफ्रीका की पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है.
🟢🟡Match Day
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 14, 2024
It’s time for the final KFC T20 International Series match against Pakistan.🇿🇦vs🇵🇰
Our Proteas will look to make it a 3-0 clean sweep at the DP World Wanderers tonight!✨🏟️
Get your tickets at https://t.co/qMKjaITfWt!🎟️
📺Watch the action LIVE on SuperSport… pic.twitter.com/RZTTMuJHEO
साउथ अफ़्रीका बनाम पाकिस्तान हेड्स टू हेड्स
हेड टू हेड्स की बात करें तो दोनों टीमों ने 23 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
SA vs PAK तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में सनिवार, 14 दिसंबर, 2024 को शुरू होगा, जो भारतीय समय पर रात 9:30 बजे से खेला जाएगा.
SA vs PAK तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच भारत में जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव प्रसारण किया जाएगा, जबकि स्पोर्ट्स18 नेटवर्क भारत में अपने टीवी चैनलों पर मैच का प्रसारण करेगा.
South Africa win the second T20I by seven wickets following Reeza Hendricks' century.#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/4w8QbPzWjs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 13, 2024
दोनों टीमों के टी20 स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डोनोवन फरेरा, दयान गलीम, रीजा हेंड्रिक्स पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, डेविड मिलर, क्वेना मफाका, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, एंडिले सिमेलाने और रासी वैन डेर डुसेन.
पाकिस्तान टी20 टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रूफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अब्बासीदी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सैम अयूब, सलमान अली आगा, रॉयलन अफरीदी, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर, उस्मान खान (विकेट कीपर)