नई दिल्ली : न्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 226 रन बना लिए है. हालांकि, अफ्रीका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक सभी बल्लेबाज कम स्कोर ही पवेलियन लौटे.
अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोडी क्लाइड फोर्टोइन और नील ब्रांड कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. दूसरे ओवर की पहली गेंद पर क्लाइड 0 पर आउट हो गए. उसके बाद कप्तान नील ब्रांड 13वें ओवर में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उसके बाद रियान वान टंडर 71 गेंदों में 32 रन बनाकर बाथम का शिकार हुए. अफ्रीका ने लंच तक 3 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे.
लंच के बाद खेलने उतरी अफ्रीका ने स्टंप तक तीन विकेट और खोए जुबेर हमजा 20, कीगर पीटरसन 2 और डेविड बेडिंघम 39 रन ही बना सके. न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उन्होंने 21 ओवर में 33 रन दिए इसके अलावा मैट हेनरी, नील वेल्गर, विलियम रोर्के ने एक-एक विकेट हासिल किया.
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 281 रन से बुरी तरह रौंदा था. केन विलियम्सन ने दोनों पारियों में शतक ठोके वहीं, रचिन रविंद्र ने दोहरा शतक लगाया था.