ETV Bharat / sports

RR vs KKR मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, आरसीबी और राजस्थान के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर - IPL 2024

राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर
राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव मैच अपडेट्स
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 6:45 PM IST

Updated : May 19, 2024, 11:09 PM IST

22:57 May 19

RR vs KKR Live Updates : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा एलिमिनेटर

इस मैच के रद्द होने से राजस्थान रॉयल्स को नुकसान हुआ है. राजस्थान ने प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर समाप्त किया. अब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में एलिमिनेटर खेला जाएगा. वहीं, टॉप-2 टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें 21 मई को अहमदाबाद में ही खेले जाने वाले क्वालिफायर-1 में एक-दूसरे का सामना करेंगी.

22:50 May 19

RR vs KKR Live Updates : बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

गुवाहाटी में खेले जाने वाले आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण धुल गया है. ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की और बारिश रुकने के बाद मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार कर दिया. इसके बाद टॉस भी हुआ. लेकिन एक बार से बारिश ने दस्तक दे दी और मैच को रद्द करना पड़ा.

22:39 May 19

RR vs KKR Live Updates : एक बार दोबारा बारिश हुई शुरू

टॉस होने के चंद मिनट बाद ही मैदान पर एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है. मैदान को दोबारा कवर्स से ढक दिया गया है. मैच के रद्द होने की संभावना अब बढ़ गई है.

22:34 May 19

RR vs KKR Live Updates : 7-7 ओवर का होगा मैच

बारिश के प्रभावित आईपीएल 2024 का यह आखिरी लीग मैच 7-7 ओवर का खेला जाएगा. पारी के बीच में कोई टाइम आउट नहीं होगा. 4 गेंदबाजों में से 3 गेंदबाज 2-2 ओवर डाल पाएंगे. वहीं, 1 गेंदबाज 1 ओवर करायेगा.

22:31 May 19

RR vs KKR Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते का फैसला किया है.

19:06 May 19

RR vs KKR Live Updates : मैच रद्द होने पर राजस्थान को होगा भारी नुकसान

बारिश के कारण अगर आज का मैच रद्द होता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स को होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स का अंक तालिका में पहला स्थान पक्का है. लेकिन दूसरे स्थान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच लड़ाई जारी है. अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खत्म करेगी. वहीं, तीसरे नंबर पर रहते हुए राजस्थान रॉयल्स को 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एलिमिनेटर खेलना होगा और राजस्थान को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच जीतने होंगे.

19:00 May 19

RR vs KKR Live Updates : बारिश के कारण टॉस में देरी

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश हो रही है. जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच के लिए टॉस में देरी हो रही है.

18:30 May 19

RR vs KKR IPL 2024 70th Match live score live match updates and highlights from Guwahati

गुवाहाटी : राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. हालांकि, क्वालिफायर-1 में खेलने और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में जीत दर्ज करने होगी. दोनों टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. दोनों टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों को 14-14 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बेनतीजा रहा है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में राजस्थान ने केकेआर के 2 विकेट से मात दी थी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

22:57 May 19

RR vs KKR Live Updates : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा एलिमिनेटर

इस मैच के रद्द होने से राजस्थान रॉयल्स को नुकसान हुआ है. राजस्थान ने प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर समाप्त किया. अब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में एलिमिनेटर खेला जाएगा. वहीं, टॉप-2 टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें 21 मई को अहमदाबाद में ही खेले जाने वाले क्वालिफायर-1 में एक-दूसरे का सामना करेंगी.

22:50 May 19

RR vs KKR Live Updates : बारिश के कारण मैच हुआ रद्द

गुवाहाटी में खेले जाने वाले आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण धुल गया है. ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की और बारिश रुकने के बाद मैदान को दोबारा खेलने के लिए तैयार कर दिया. इसके बाद टॉस भी हुआ. लेकिन एक बार से बारिश ने दस्तक दे दी और मैच को रद्द करना पड़ा.

22:39 May 19

RR vs KKR Live Updates : एक बार दोबारा बारिश हुई शुरू

टॉस होने के चंद मिनट बाद ही मैदान पर एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है. मैदान को दोबारा कवर्स से ढक दिया गया है. मैच के रद्द होने की संभावना अब बढ़ गई है.

22:34 May 19

RR vs KKR Live Updates : 7-7 ओवर का होगा मैच

बारिश के प्रभावित आईपीएल 2024 का यह आखिरी लीग मैच 7-7 ओवर का खेला जाएगा. पारी के बीच में कोई टाइम आउट नहीं होगा. 4 गेंदबाजों में से 3 गेंदबाज 2-2 ओवर डाल पाएंगे. वहीं, 1 गेंदबाज 1 ओवर करायेगा.

22:31 May 19

RR vs KKR Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते का फैसला किया है.

19:06 May 19

RR vs KKR Live Updates : मैच रद्द होने पर राजस्थान को होगा भारी नुकसान

बारिश के कारण अगर आज का मैच रद्द होता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान रॉयल्स को होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स का अंक तालिका में पहला स्थान पक्का है. लेकिन दूसरे स्थान के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच लड़ाई जारी है. अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खत्म करेगी. वहीं, तीसरे नंबर पर रहते हुए राजस्थान रॉयल्स को 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एलिमिनेटर खेलना होगा और राजस्थान को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच जीतने होंगे.

19:00 May 19

RR vs KKR Live Updates : बारिश के कारण टॉस में देरी

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बारिश हो रही है. जिसके कारण राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच के लिए टॉस में देरी हो रही है.

18:30 May 19

RR vs KKR IPL 2024 70th Match live score live match updates and highlights from Guwahati

गुवाहाटी : राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. हालांकि, क्वालिफायर-1 में खेलने और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए राजस्थान रॉयल्स को इस मैच में जीत दर्ज करने होगी. दोनों टीमों का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. दोनों टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों को 14-14 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बेनतीजा रहा है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए एकमात्र मैच में राजस्थान ने केकेआर के 2 विकेट से मात दी थी. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 19, 2024, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.