नई दिल्ली : साउथ गाजा शहर राफा के एक क्षेत्र में इजरायल के हवाई हमले में 45 लोगों की मौत गई है. इसके साथ ही कई लोग घायल हुए हैं. इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग 'ऑल आईज ऑन राफा' ट्रेंड कर रहा है. इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी ने भी फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट किया और उसके बाद उसको डिलीट भी कर दिया. रितिका के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना तक, कई इंडियन सेलेब्स गाजा के समर्थन में उतरे हैं. वहीं, रितिका सजदेह के पोस्ट के बाद आज कुछ देर के लिए उनका नाम एक्स पर ट्रेंड करने लगा. लोग उन्हें कश्मीर पंडित और भारत के अन्य मुद्दों पर बात न रखने के लिए ट्रोल करने लगे. इसके बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
एक यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह से मिलिए. क्या उन्होंने कभी कश्मीरी पंडितों के बारे में बात की?, क्या उन्होंने कभी भारत में एक खास समुदाय द्वारा की जा रही हिंसा के बारे में बात की. क्या उन्होंने कभी पाकिस्तान और बांग्लादेश में सताए जा रहे हिंदुओं के लिए आवाज उठाई? नहीं
एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा कि वो रोहित शर्मा की पत्नी हैं...रितिका सजदेह.... कभी कश्मीरी पंडितों के बारे में बात नहीं करतीं.... कभी पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के बारे में बात नहीं करतीं... लेकिन फिलिस्तीन और गाजा के बारे में बहुत ज्यादा परवाह दिखाती हैं
इजरायली पीएम ने घटना पर जताया खेद
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना की गलती को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि यह एक 'दुखद गलती' हुई है. हालांकि, इजरायली सेना ने खुद दावा किया है कि उसकी वायु सेना ने राफा में हमास के परिसर पर हमला किया था और यह हमला खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया था.
फिलिस्तान हमले में 36,000 से अधिक लोगों की मौत
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते रविवार रात को इजरायल ने फिलिस्तीन पर हमला किया. इस हमले के बाद युद्ध में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 36,000 से अधिक हो गई है.