नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आज मोहाली में पंजाब किंग्स के साथ मैच खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले रोहित ने क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठा दिए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में बता करते हुए कि, 'मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं. यह ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे रखेगा. क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है न कि 12 खिलाड़ियों द्वारा. आप इसके द्वारा लोगों के लिए खेल को मनोरंजक बनाने के लिए खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं. जैसे दुबे और सुंदर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है'.
रोहित शर्मा ने कहा, 'अगर कोई मुझे हंसाता है, तो वह ऋषभ पंत हैं. वह एक पागल इंसान है. मैं बहुत निराश था जब वह दुर्घटना के कारण बहुत सारा क्रिकेट मिस कर गया. मैं खुश हूं और खुशी है कि वह वापस आ गया है. वह अच्छा है. जब मुझे हंसने की जरूरत होती है तो मैं उसे विकेट के पीछे बुलाता हूं'.
इस बातचीत के दौरान टी20 विश्व कप 2024 में कोहली-रोहित के ओपनिंग करने पर भी सवाल किया गया . इस पर उन्होंने कहा, 'ये सब गलत है. जब तक आप इसे खुद मुझसे या खुद राहुल द्रविड़ या खुद अजीत अगरकर या बीसीसीआई से आने वाले किसी व्यक्ति से कैमरे के सामने बात करते हुए नहीं सुनते. तब तक सब नकली है'.
रोहित से 2008-2023 में आईपीएल बन रहे 250+ स्कोर बनने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, 'ये खिलाड़ियों की मानसिकता पर निर्भर करता है. इन दिनों टी20 क्रिकेट ऐसे ही खेला जाता है'.
रोहित से पूछा गया कि धोनी को टी20 विश्व कप के लिए संन्यास से वापस लेकर आ सकते हैं. तो उन्होंने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप के लिए एमएस धोनी को मनाना मुश्किल होगा लेकिन दीनेश कार्तिक को मनाना आसान होगा. इस दौरान रोहित हंसते हुए नजर आए. दिनेश कार्तिक ने जिस तरह से इस आईपीएल में बल्लेबाजी की और एमएस धोनी जिस तरह से उन्होंने आकर सिर्फ 4 गेंदें खेलीं और खेल पर बड़ा प्रभाव डाला, उससे वास्तव में मैं प्रभावित हूं'.
ये खबर भी पढ़ें : GT Vs DC: ऋषभ पंत ने मचाया धमाल, मुकेश और राशिद का भी दिखा जलवा, जानिए |