ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप 2024: विजेता बनने के बाद हिटमैन ने क्रॉस किए कई माइलस्टोन, जानें उनके रिकॉर्ड और आंकड़े - Rohit Sharma Records - ROHIT SHARMA RECORDS

Rohit Sharma Records and milestones : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने के साथ ही कई बड़े माइलस्टोन अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स और आंकड़े भी दर्ज हो चुके हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (ians photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्ले के साथ 4 चौकों की मदद से सिर्फ 9 रनों का योगदान दे पाए लेकिन इसके बावजदू उन्होनें कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं, तो आज हम आपको रोहित के उन्हीं बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताना चाहते हैं.

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए खास रिकॉर्ड

  1. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो 2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही रोहित दो बार के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गए हैं. रोहित शर्मा 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे. अब उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जीत लिया है.
  2. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है.
  3. रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले संयुक्त रूप से विराट कोहली के साथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इन दोनों ने कुल 8-8 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं, इन दोनों ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 7 आईसीसी फाइनल खेले हैं.
  4. हिटमैन सबसे ज्यादा टी20 फाइनल खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे ज्यादा टी20 फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर वेस्टइंडीज के डेवोन ब्रॉवो हैं, जिन्होंने कुल 17 टी20 फाइनल खेले हैं.
  5. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित ने बतौर कप्तान 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है. उनके बाद बाबर आजम 48 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
  6. रोहित टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 14 टी20 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. उनसे पहले विराट कोहली (16) और सूर्यकुमार यादव (14) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : रोहित बने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, धोनी ने सबसे कम उम्र में किया था कारनामा

नई दिल्ली: भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्ले के साथ 4 चौकों की मदद से सिर्फ 9 रनों का योगदान दे पाए लेकिन इसके बावजदू उन्होनें कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं, तो आज हम आपको रोहित के उन्हीं बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताना चाहते हैं.

रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुए खास रिकॉर्ड

  1. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो 2 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही रोहित दो बार के टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन गए हैं. रोहित शर्मा 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा थे. अब उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जीत लिया है.
  2. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 37 साल 60 दिन की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है.
  3. रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल खेलने वाले संयुक्त रूप से विराट कोहली के साथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इन दोनों ने कुल 8-8 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं, इन दोनों ने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 7 आईसीसी फाइनल खेले हैं.
  4. हिटमैन सबसे ज्यादा टी20 फाइनल खेलने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे ज्यादा टी20 फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर वेस्टइंडीज के डेवोन ब्रॉवो हैं, जिन्होंने कुल 17 टी20 फाइनल खेले हैं.
  5. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. रोहित ने बतौर कप्तान 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है. उनके बाद बाबर आजम 48 मैचों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
  6. रोहित टी20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 14 टी20 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है. उनसे पहले विराट कोहली (16) और सूर्यकुमार यादव (14) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : रोहित बने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, धोनी ने सबसे कम उम्र में किया था कारनामा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.