नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इस सीरीज में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर शुरू होगा. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ये सीरीज अहम है. क्योंकि वह एक बड़ा और अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित शर्मा के पास होगा वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका
हिटमैन की नजर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड पर है. रोहित शर्मा ने टेस्ट में अब तक 84 छक्के लगाए हैं. इसी क्रम में वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस सूची में सहवाग (90 छक्के) शीर्ष पर हैं. लेकिन अगर रोहित 7 छक्के और लगा देते हैं तो वह टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम लिख लेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच में रोहित के पास इस सीरीज में सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. रोहित ने भारत के लिए टेस्ट में 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था. हिटमैन ने अब तक 59 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने 101 पारियों में 45.46 की औसत से 4137 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. उनका टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 212 रन है. उनके नाम 425 चौके और 84 छक्के भी दर्ज हैं.