नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से बढ़त बना चुकी है. पहले मुकाबले में पंत ने शानदार पारी खेलते हुए गिल के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी बनाते हुए शतक लगाया. पंत के आउट होने के बाद गिल ने भी अपना शतक पूरा किया.
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पंत ने कमबैक में शतक गिल के साथ साझेदारी और वायर वीडियो पर बात की. पंत ने कहा, कि बल्लेबाजी से पहले मैं बहुत नर्वस था और बहुत एक्साइटिड था, मेरे अंदर एक आग थी कि मैं इसको करना चाहता हूं. आखिर यह हुआ, उन्होंने आगे कहा मैं बहुत खुश हैं ऐसा नहीं है कि बहुत ज्यादा हूं, लेकिन कल जो मैंने किया इसको लेकर में बहुत खुश हूं.
A fiery ton, match-winning partnership and that field setting moment 😃
— BCCI (@BCCI) September 23, 2024
Chennai Centurion Rishabh Pant reflects on a memorable Test comeback 👌👌 #TeamIndia | #INDvBAN | @RishabhPant17 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uea5UlGbIR
उन्होंने पार्टनरशिप को लेकर कहा कि, एक चीज जो मैं काफी समय से मानता हूं कि जब फील्ड के बाहर और फील्ड के अंदर आपके संबंध अच्छे होते हैं तो उस खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करने में वह बहुत मदद करता है. उन्होंने कहा कि जब ग्राउंड के बाहर आपके अच्छे संबंध होते है तो आपको पता होता कि वह किस तरह से सोचता है. कैसे वह खेल को आगे लेकर जाता है. इस दौरान कुछ मजेदार बात भी होती रहती है अंत में हम एक बेहतरीन पार्टनरशिप करना चाहते हैं.
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में उन्होंने फील्डिंट सेट करने वाली वायरल वीडियो पर भी बात की. उन्होंने कहा, क्रिकेट के बारे में मेरी समझ है कि क्रिकेट में सुधार होना चाहिए आप चाहे किसी भी तरफ से खेलें. मैं बस दूसरी टीम की मदद करने की कोशिश कर रहा था कि आप यहां फील्डर लगा सकते हैं. यह आश्चर्यजनक था मैंने इसका आनंद लिया.