नई दिल्ली : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का हर कोई दिवाना है. चाहे वह भारतीय खिलाड़ी हो या फिर विदेशी सभी बुमराह की तारीफ करना नहीं थकते. बुमराह पिछले साल अगस्त में पीठ की चोट से उबरने के बाद से हर फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार परिस्थितियों के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे प्रभावी गेंदबाज थे.
अब बुमराह की शान में रिकी पोंटिंग ने कसीदें पढ़ें हैं. पोंटिंग ने आईसीसी समीक्षा पर कहा, 'मैं यह लंबे समय से कहता आ रहा हूं कि वह पिछले पांच या छह सालों में विश्व क्रिकेट में शायद सर्वश्रेष्ठ मल्टी-फॉर्मेट गेंदबाज रहे हैं. कुछ साल पहले जब चोट लगी थी तो कुछ आशंकाएं थीं कि 'क्या वह पहले जैसा प्रदर्शन करेंगे?', लेकिन मुझे लगता है कि वह वास्तव में बेहतर प्रदर्शन करके लौटे हैं.
इसके अलावा पोंटिंग ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के बारे में हमेशा सही जानकारी प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका अन्य खिलाड़ियों से पूछना है. और जब आप विपक्षी बल्लेबाजों से बुमराह के बारे में बात करते हैं, तो हमेशा यही कहते हैं नहीं, वह एक बुरा सपना है! आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है.'
टी20 विश्व कप में 15 विकेट लेकर बुमराह ने भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई और पोंटिंग ने 30 वर्षीय बुमराह की जमकर तारीफ की. पोंटिंग ने कहा, 'अगर मैं टी20 विश्व कप में उनके प्रदर्शन को देखूं तो - गति अभी भी वही है, सटीकता या उनके प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया है. कौशल वही है। वह साल दर साल बेहतर होता जा रहा है. वह शीर्ष पर होगा.
बता दें, बुमराह फिलहाल टी20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर हैं और उम्मीद है कि वह अक्टूबर में भारत में न्यूजीलैंड की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उनकी बड़ी भूमिका होने की उम्मीद है.