कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा. आरसीबी द्वारा दिए गए 183 रन के लक्ष्य को केकेआर ने मात्र 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
RCB vs KKR : कोलकाता ने आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा, वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
Published : Mar 29, 2024, 7:16 PM IST
|Updated : Apr 2, 2024, 3:46 PM IST
22:46 March 29
RCB vs KKR Live Updates : केकेआर ने 7 विकेट से जीता मैच
22:37 March 29
RCB vs KKR Live Updates : वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर लौटे पवेलियन
आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 50 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (167/2)
22:35 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (167/2)
-
An effortless maximum to bring 💯 sixes in IPL for @KKRiders Captain Shreyas Iyer 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/vhPsh9HNG1
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच को पूरी तरह से अपनी मुट्ठी में कर लिया है. 15 ओवर की समाप्ति तक केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर () और श्रेयस अय्यर () रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को अब जीत के लिए 30 गेंद में मात्र 16 रन चाहिए.
22:34 March 29
RCB vs KKR Live Updates : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
He's in super touch at the moment and he reaches a super milestone 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
1⃣0⃣0⃣0⃣ IPL runs & counting for Venkatesh Iyer 👏👏
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/i38WjNwsL4
कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में आईपीएल का अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में अय्यर अब तक 4 छ्क्के और 3 चौके जड़ चुके हैं. अय्यर ने आईपीएल में 1000 रन भी पूरे किए.
22:20 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (112/2)
-
The Knight Riders have an upper hand in the chase 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
71 needed off 60 💜
Can @RCBTweets turn things around?
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/g9gOCgIkow
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर (12) और श्रेयस अय्यर (11) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को अब जीत के लिए 60 गेंद में 71 रन चाहिए.
22:00 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 8वें ओवर में केकेआर को लगा दूसरा झटका
आरसीबी के इंपैक्ट प्लेयर विजयकुमार वैश्य ने 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर फिल साल्ट (30) को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (93/2)
21:54 March 29
RCB vs KKR Live Updates : सुनील नरेन 47 रन बनाकर आउट
-
A quick-fire 47 off just 22 deliveries 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
An entertaining opening act from Sunil Narine comes to an end 👏👏
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/s0dNMzrL80
आरसीबी के स्पिन गेंदबाज मयंक डागर ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुनील नरेन को 47 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (89/1)
21:46 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (85/0)
-
A blazing start from the @KKRiders openers 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Fifty partnership 🆙 for the opening wicket in the 4th over of the chase!
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/441TLkvV9q
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा दिए गए 183 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए रन बना लिए हैं. सुनील नरेन और फिट साल्ट विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. नरेन (47) और साल्ट (28) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को जीत के लिए अब 84 गेंद में 98 रन चाहिए.
21:22 March 29
RCB vs KKR Live Updates : केकेआर की बल्लेबाजी शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी. आरसीबी की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (18/0)
21:02 March 29
RCB vs KKR Live Updates : आरसीबी ने केकेआर को दिया 183 रन का लक्ष्य
-
Innings Break‼️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
A Virat Kohli masterclass propels #RCB to 182/6 🙌
Will #KKR chase it down? 🤔
Match Updates ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/J0a7geIo52
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 183 रन का लक्ष्य दिया है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 59 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान दिया. वहीं, केकेआर की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट झटके.
20:19 March 29
RCB vs KKR Live Updates : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
Scoring Consecutive 5️⃣0️⃣s 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Virat Kohli continues his lethal form 🔥@RCBTweets are 104/2 after 12 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/pb131QG6r3
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल 2024 में यह उनका लगातार दूसरा अर्दशतक है. अपने इस पारी में कोहली अभी तक 3 छक्के और 2 चौके जड़ चुके हैं.
20:15 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (85/2)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (42) और ग्लेन मैक्सवेल (1) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.
20:11 March 29
RCB vs KKR Live Updates : कैमरून ग्रीन 33 रन बनाकर लौटे पवेलियन
केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्र रसेल ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून ग्रीन को 33 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (82/2)
19:55 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (61/1)
-
Ideal Start 👌@RCBTweets race to 61/1 after 6 overs
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
How many runs will Virat Kohli and Cameron Green partnership put up? 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/UeDVwvyodI
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयस चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (28) और कैमरुन ग्रीन (24) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
19:40 March 29
RCB vs KKR Live Updates : फाफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर आउट
-
Harshit Rana Strikes 👊#RCB lose their captain Faf du Plessis
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Its 17/1 after 2 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7ICI#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/ybNxHoYWIF
केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को 8 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (17/1)
19:30 March 29
RCB vs KKR Live Updates : आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. केकेआर की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (7/0)
19:13 March 29
RCB vs KKR Live Updates : आरसीबी की प्लेइंग-11
-
Alright, we're batting first tonight! 🪙
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 29, 2024
We go in unchanged for this one. 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvKKR @QatarAirways pic.twitter.com/jhHdTNY9qm
प्लेइंग-11 : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इंपैक्ट प्लेयर्स : महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह
19:13 March 29
RCB vs KKR Live Updates : केकेआर की प्लेइंग-11
-
The line-up 😉 pic.twitter.com/29e1tauLg1
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 29, 2024
प्लेइंग-11 : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज
19:00 March 29
RCB vs KKR Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस
-
🚨 Toss 🚨@KKRiders win the toss and elect to field against @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/hUcwrrKilK
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
18:40 March 29
RCB vs KKR IPL 2024 Live match updates
-
It’s the 𝘾𝙝𝙖𝙡𝙡𝙚𝙣𝙜𝙚𝙧𝙨 🆚 the 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
M.Chinnaswamy is in for a spectacle 🏟️ #TATAIPL | #RCBvKKR | @RCBTweets | @KKRiders pic.twitter.com/rN1DFG7ViS
बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलरु में आईपीएल 2024 का 10वां मैच खेला जा रहा है. कोलकाता ने अभी तक अपने एकमात्र मैच में जीत हासिल की है. वहीं, आरसीबी को 2 मैचों में से 1 में जीत और 1 में हार का सामना पड़ा है. केकेआर के खिलाफ आरसीबी का जीत रिकॉर्ड खराब है. दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता ने 18 मैच अपने नाम किए हैं. पिछले 5 मुकाबलों में भी, केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 4 में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
22:46 March 29
RCB vs KKR Live Updates : केकेआर ने 7 विकेट से जीता मैच
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा. आरसीबी द्वारा दिए गए 183 रन के लक्ष्य को केकेआर ने मात्र 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
22:37 March 29
RCB vs KKR Live Updates : वेंकटेश अय्यर 50 रन बनाकर लौटे पवेलियन
आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 50 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (167/2)
22:35 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (167/2)
-
An effortless maximum to bring 💯 sixes in IPL for @KKRiders Captain Shreyas Iyer 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/vhPsh9HNG1
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच को पूरी तरह से अपनी मुट्ठी में कर लिया है. 15 ओवर की समाप्ति तक केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर () और श्रेयस अय्यर () रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को अब जीत के लिए 30 गेंद में मात्र 16 रन चाहिए.
22:34 March 29
RCB vs KKR Live Updates : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
He's in super touch at the moment and he reaches a super milestone 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
1⃣0⃣0⃣0⃣ IPL runs & counting for Venkatesh Iyer 👏👏
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/i38WjNwsL4
कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में आईपीएल का अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में अय्यर अब तक 4 छ्क्के और 3 चौके जड़ चुके हैं. अय्यर ने आईपीएल में 1000 रन भी पूरे किए.
22:20 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (112/2)
-
The Knight Riders have an upper hand in the chase 💪
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
71 needed off 60 💜
Can @RCBTweets turn things around?
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/g9gOCgIkow
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर (12) और श्रेयस अय्यर (11) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को अब जीत के लिए 60 गेंद में 71 रन चाहिए.
22:00 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 8वें ओवर में केकेआर को लगा दूसरा झटका
आरसीबी के इंपैक्ट प्लेयर विजयकुमार वैश्य ने 8वें ओवर की 5वीं गेंद पर फिल साल्ट (30) को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (93/2)
21:54 March 29
RCB vs KKR Live Updates : सुनील नरेन 47 रन बनाकर आउट
-
A quick-fire 47 off just 22 deliveries 💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
An entertaining opening act from Sunil Narine comes to an end 👏👏
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/s0dNMzrL80
आरसीबी के स्पिन गेंदबाज मयंक डागर ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुनील नरेन को 47 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 7 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (89/1)
21:46 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (85/0)
-
A blazing start from the @KKRiders openers 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Fifty partnership 🆙 for the opening wicket in the 4th over of the chase!
Follow the Match ▶️https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/441TLkvV9q
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा दिए गए 183 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए रन बना लिए हैं. सुनील नरेन और फिट साल्ट विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. नरेन (47) और साल्ट (28) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को जीत के लिए अब 84 गेंद में 98 रन चाहिए.
21:22 March 29
RCB vs KKR Live Updates : केकेआर की बल्लेबाजी शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी. आरसीबी की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर (18/0)
21:02 March 29
RCB vs KKR Live Updates : आरसीबी ने केकेआर को दिया 183 रन का लक्ष्य
-
Innings Break‼️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
A Virat Kohli masterclass propels #RCB to 182/6 🙌
Will #KKR chase it down? 🤔
Match Updates ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/J0a7geIo52
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 183 रन का लक्ष्य दिया है. आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 59 गेंद में 83 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. कैमरून ग्रीन ने 33 और ग्लेन मैक्सवेल ने 28 रन का योगदान दिया. वहीं, केकेआर की ओर से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट झटके.
20:19 March 29
RCB vs KKR Live Updates : विराट कोहली ने जड़ा शानदार अर्धशतक
-
Scoring Consecutive 5️⃣0️⃣s 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Virat Kohli continues his lethal form 🔥@RCBTweets are 104/2 after 12 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/pb131QG6r3
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. आईपीएल 2024 में यह उनका लगातार दूसरा अर्दशतक है. अपने इस पारी में कोहली अभी तक 3 छक्के और 2 चौके जड़ चुके हैं.
20:15 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (85/2)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 ओवर की समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (42) और ग्लेन मैक्सवेल (1) रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.
20:11 March 29
RCB vs KKR Live Updates : कैमरून ग्रीन 33 रन बनाकर लौटे पवेलियन
केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्र रसेल ने 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून ग्रीन को 33 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (82/2)
19:55 March 29
RCB vs KKR Live Updates : 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (61/1)
-
Ideal Start 👌@RCBTweets race to 61/1 after 6 overs
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
How many runs will Virat Kohli and Cameron Green partnership put up? 🤔
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/UeDVwvyodI
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयस चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं. विराट कोहली (28) और कैमरुन ग्रीन (24) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
19:40 March 29
RCB vs KKR Live Updates : फाफ डु प्लेसिस 8 रन बनाकर आउट
-
Harshit Rana Strikes 👊#RCB lose their captain Faf du Plessis
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Its 17/1 after 2 overs
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7ICI#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/ybNxHoYWIF
केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को 8 रन के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया. 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (17/1)
19:30 March 29
RCB vs KKR Live Updates : आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. केकेआर की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने फेंका. 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर (7/0)
19:13 March 29
RCB vs KKR Live Updates : आरसीबी की प्लेइंग-11
-
Alright, we're batting first tonight! 🪙
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 29, 2024
We go in unchanged for this one. 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvKKR @QatarAirways pic.twitter.com/jhHdTNY9qm
प्लेइंग-11 : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इंपैक्ट प्लेयर्स : महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह
19:13 March 29
RCB vs KKR Live Updates : केकेआर की प्लेइंग-11
-
The line-up 😉 pic.twitter.com/29e1tauLg1
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 29, 2024
प्लेइंग-11 : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इंपैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज
19:00 March 29
RCB vs KKR Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस
-
🚨 Toss 🚨@KKRiders win the toss and elect to field against @RCBTweets
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
Follow the Match ▶️ https://t.co/CJLmcs7aNa #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/hUcwrrKilK
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
18:40 March 29
RCB vs KKR IPL 2024 Live match updates
-
It’s the 𝘾𝙝𝙖𝙡𝙡𝙚𝙣𝙜𝙚𝙧𝙨 🆚 the 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2024
M.Chinnaswamy is in for a spectacle 🏟️ #TATAIPL | #RCBvKKR | @RCBTweets | @KKRiders pic.twitter.com/rN1DFG7ViS
बेंगलुरु : कोलकाता नाइट राइडर्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलरु में आईपीएल 2024 का 10वां मैच खेला जा रहा है. कोलकाता ने अभी तक अपने एकमात्र मैच में जीत हासिल की है. वहीं, आरसीबी को 2 मैचों में से 1 में जीत और 1 में हार का सामना पड़ा है. केकेआर के खिलाफ आरसीबी का जीत रिकॉर्ड खराब है. दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता ने 18 मैच अपने नाम किए हैं. पिछले 5 मुकाबलों में भी, केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 4 में जीत दर्ज की है. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.