नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इस सीरीज में भारतीय टीम ने मोहाली में हुआ पहला टी20 6 विकेट से जीता तो वहीं इंदौर में हुआ दूसरा टी20 भी भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था. बेंगलुरु में हुआ तीसरा मैच भारत ने डबल सुपर ओवर में जीता था. इस मैच में दोनों टीमों के स्कोर टाई हुए और सुपर ओवर हुआ इसके बाद सुपर ओवर भी डाई हो गया. भारत ने दूसरे सुपर ओवर में 12 रनों का लक्ष्य देकर विरोधी टीम को 1 रन ही बनाने दिया. रोहित ने सीरीज क्लीन स्वीप तो कर ली लेकिन इस मैच में एक विवाद भी पनप गया था.
दरअसल अफगानिस्तान की टीम भारतीय टीम से मिले 213 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और सिर्फ 212 रन बना पाई. इसके बाद पहले सुपर ओवर की अंतिम गेंद मुकेश कुमार ने मोहम्मद नबी से खाली निकाली जिस पर वो रन लेने के लिए दौड़ पड़े, संजू ने विकेट के पीछे से थ्रो किया जो मोहम्मद नबी के जाकर लगा. वो और इसके बाद भी 2 रन और दौड़ गए. उन्होंने भाग कर कुल 3 रन लिए, इस बॉल को कोहली ने रोका और उन्होंने गुस्सा भी दिखाया. इस पर रोहित शर्मा गुस्सा हो गए. रोहित का मनाना था कि ये खेल भावना के खिलाफ है. गेंद आपके पैर पर लगी है तो आपको रन नहीं भागना चाहिए लेकिन नबी के लिए ये सही था क्योंकि उनका मनाना था कि वो गेंद की लाइन में भाग रहे थे.
इस मामले में रोहित और नबी के बीच मैदान पर ही कहासुनी हुई इस पर अब भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि, 'जब कोई फील्डर मुझे रन आउट करने के लिए थ्रो करता है और गेंद मेरे शरीर से टकराती है, तो मुझे दौड़ने का अधिकार है. ऐसा करने के लिए क्रिकेट की भावना मुझे एक बार फिर से क्षमा करें. अगर हम मैदान पर होते तो शायद ऐसा नहीं करते. यह हमारी निजी राय और सोचने का तरीका है'.