नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका बेस्ट मोमेंट कौनसा रहा था. ये सभी बात उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कही हैं. अश्विन को इस टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में रखा गया था.
Ravi Ashwin said - " my best moment in t20 world cup 2024 was when virat kohli called rahul dravid and gave the trophy to celebrate, i saw him hug the cup and cry. rahul dravid screamed & cried. i felt that a lot". (on ashwin yt). pic.twitter.com/vWohG9AM2B
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 23, 2024
टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा पल है अश्विन का फेवरेट
अश्विन ने बात करते हुए कहा कि, 'टी20 विश्व कप 2024 में मेरा सबसे अच्छा पल वह था जब विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को बुलाया और जश्न मनाने के लिए ट्रॉफी दी. मैंने उन्हें कप को गले लगाते और रोते हुए देखा. राहुल द्रविड़ चिल्लाए और रोए. मैंने ऐसा बहुत महसूस किया'.
Ravi Ashwin said - " my best moment in t20 wc 2024 when virat kohli called rahul dravid & gave the trophy. i saw rahul bhai screamed, hugging the cup & cried".🥹
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 23, 2024
- the moments for lifetime..!!!! ❤️pic.twitter.com/EkK8OtZ0ej
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ अक्सर अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं करते थे. वो चुप और शांत रहकर अपना काम करते थे, लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अपने नेचर के विपरीत जाकर सार्वजनिक मंच पर अपनी इमोशंस को जाहिर किया और खुलकर ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया. उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बतौर कोच काफी मेहनत की थी.
आर. अश्विन राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेल चुके हैं. उन्हें पता है कि द्रविड़ किस तरह के व्यक्ति हैं. ऐसे में उनका इस तहर का नेचर देखना अश्विन के लिए वर्ल्ड कप का सबसे खुशनुमा पल रहा है, जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है.