नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई और तमिलनाडु की टक्कर हो रही है. इस मैच के पहले दिन मुंबई की टीम ने तुषार देशपांड़े के 3 और शार्दुल ठाकर, मुशीर खान और तनुष कोटियान के 2-2 विकेट के चलते तमिलनाडु की टीम को 64.1 ओवर में 146 रनों पर ढेर कर दिया था. आज इस मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में ही तमिलनाडु के कप्तान रविश्रीनिवासन साई किशोर ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को बैकफुट पर ला दिया है.
साई किशोर ने मुंबई के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेल जा रहे इस मैच में अपनी स्पिन का जाल ऐसा बिखेरा की लंच तक ही मुंबई के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखा दी. उनकी पांच विकेट के चलते अब तक मुंबई 51 ओवर में 127 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी है और इस समय तमिलनाडु से 21 रन पीछे हैं. इस मैच में कप्तान साई किशोर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अब तक 20 ओवर में 1.55 की इकोनमी के साथ 55 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
साई किशोर ने सबसे पहले भूपेन लालवानी को 15 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कराया. इसके बाद 55 रन बनाकर खेल रहे मुशीर खान को स्टंप आउट करवाया. साई किशोर ने तीसरा विकेट नारायण जगदीश के हाथों 2 रन के निजी स्कोर पर मोहित अवस्थी को स्टंप आउट कर लिया. इसके बाद साई किशोर ने चौथा विकेट मुंबई के कप्तान अजिक्य रहाणे का लिया, वो 19 रन बानकर साई किशोर का शिकार बने. किशोर ने अपना पांचवा विकेट शम्श मौलानी को शून्य के स्कोर पर आउट कर दिया.
साई किशोर रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अब तक 52 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी भी बने हुए हैं. इसके अलावा उन्होंने पहले क्वार्टर फाइनल में 5 और अब सेमीफाइनल में 5 विकेट हासिल कर लिए हैं.
ये मैच अब आगे क्या मोड़ लेगा और कौनसी टीम सेमीफाइनल से फाइनल तक का सफर तय करेगी ये देखना दिलचस्प होगा.