ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी 2024: मुंबई ने तमिलनाडु को रौंदकर फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री, शार्दुल रहे जीत के हीरो - Mumbai it to the final

मुंबई की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में तमिलनाडु को एक पारी और 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत में शार्दुल ठाकुर ने गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रनों से हरा दिया है. इस धमाकेदार जीत के साथ ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुंबई रणजी ट्रॉफी 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है. अब फाइनल में मुंबई की टक्कर पहला सेमीफाइनल जीतने वाली विदर्भ या मध्य प्रदेश की टीम के साथ हो सकती है.

तमिलनाडु की दूसरी पारी में मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, तनुष कोटिया ने 2-2 विकेट हासिल किए. तमिलनाडु के लिए सबसे घातक शम्श मौलानी रहे, उन्होंने 13.5 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट हासिल कर तमिलनाडु को 162 रनों पर ढेर कर दिया. तमिलनाडु के लिए केवल बाबा इंद्रजीत ही 70 रनों की पारी खेल पाए बाकी कोई भी बल्लेबाजी मुंबई के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया.

इससे पहले मुंबई के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर में 13 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों पारी खेली थी. मुंबई 106 पर जब 7 विकेट गंवा चुकी थी तब शार्दुल ने ये पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. इसके अलावा उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट भी हासिल किए. तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने भी इस मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन वो अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए.

मैच का पूरा हाल
इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 146 रन बनाए. मुंबई ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की 109 रनों की शतकी पारी के चलते 378 रन बनाए. ऐसे तमिलनाडु 232 रन पीछे रह गई और दूसरी पारी में 162 पर मुंबई के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई और एक पारी व 70 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.

ये खबर भी पढ़ें : शार्दुल ने सेमीफाइनल में लगाया फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक, खेली 109 रनों की तूफानी पारी

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुंबई ने तमिलनाडु को एक पारी और 70 रनों से हरा दिया है. इस धमाकेदार जीत के साथ ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुंबई रणजी ट्रॉफी 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम बन गई है. अब फाइनल में मुंबई की टक्कर पहला सेमीफाइनल जीतने वाली विदर्भ या मध्य प्रदेश की टीम के साथ हो सकती है.

तमिलनाडु की दूसरी पारी में मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, तनुष कोटिया ने 2-2 विकेट हासिल किए. तमिलनाडु के लिए सबसे घातक शम्श मौलानी रहे, उन्होंने 13.5 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट हासिल कर तमिलनाडु को 162 रनों पर ढेर कर दिया. तमिलनाडु के लिए केवल बाबा इंद्रजीत ही 70 रनों की पारी खेल पाए बाकी कोई भी बल्लेबाजी मुंबई के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया.

इससे पहले मुंबई के लिए पहली पारी में शार्दुल ठाकुर में 13 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों पारी खेली थी. मुंबई 106 पर जब 7 विकेट गंवा चुकी थी तब शार्दुल ने ये पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. इसके अलावा उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 4 विकेट भी हासिल किए. तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने भी इस मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन वो अपनी टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा पाए.

मैच का पूरा हाल
इस मैच में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 146 रन बनाए. मुंबई ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की 109 रनों की शतकी पारी के चलते 378 रन बनाए. ऐसे तमिलनाडु 232 रन पीछे रह गई और दूसरी पारी में 162 पर मुंबई के गेंदबाजों के आगे ढेर हो गई और एक पारी व 70 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है.

ये खबर भी पढ़ें : शार्दुल ने सेमीफाइनल में लगाया फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक, खेली 109 रनों की तूफानी पारी
Last Updated : Mar 4, 2024, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.