नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्होंने निजी कारण के चलते दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया है. अब वो भारत के लिए हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किया गया है.
-
Rajat Patidar has been added to India's Test squad for the first two matches of the series#INDvENG pic.twitter.com/gbJOlcOmRX
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rajat Patidar has been added to India's Test squad for the first two matches of the series#INDvENG pic.twitter.com/gbJOlcOmRX
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 23, 2024Rajat Patidar has been added to India's Test squad for the first two matches of the series#INDvENG pic.twitter.com/gbJOlcOmRX
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 23, 2024
रजत पाटीदार को कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक आधिकारिक रूप से टीम में शामिल होने की कोई पुष्टी बीसीसीआई की ओर से नहीं की गई है लेकिन वो टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ चुके हैं. उन्होंने बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में भी हिस्सा लिया. रजत विराट के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई बार भारतीय टीम में पहले भी शामिल किया गया है लेकिन वो भारत के लिए अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
ऐसे में अब रजत के पास मौका होगा कि वो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 25 से 29 जनवरी तक होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकें. उन्होंने इंडिया ए की ओर से गुजरात लायंस के खिलाफ अपने बल्ले से रेड बॉल क्रिकेट में रन बनाए हैं और शतक भी जड़ा है. इसी के चलते उन्हें कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. रजत ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया था.