ETV Bharat / sports

विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू - विराट कोहली

विराट कोहली के टीम इंडिया से दो टेस्ट मैचों के लिए बाहर होने के चलते भारतीय टीम के फैंस काफी ज्यादा निराश थे लेकिन अब उनकी जगह पर टीम में बल्ले से धमाल मचा रहे इस शानदार बल्लेबाज की वापसी हो चुकी है.

Virat Kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्होंने निजी कारण के चलते दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया है. अब वो भारत के लिए हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किया गया है.

रजत पाटीदार को कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक आधिकारिक रूप से टीम में शामिल होने की कोई पुष्टी बीसीसीआई की ओर से नहीं की गई है लेकिन वो टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ चुके हैं. उन्होंने बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में भी हिस्सा लिया. रजत विराट के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई बार भारतीय टीम में पहले भी शामिल किया गया है लेकिन वो भारत के लिए अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

ऐसे में अब रजत के पास मौका होगा कि वो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 25 से 29 जनवरी तक होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकें. उन्होंने इंडिया ए की ओर से गुजरात लायंस के खिलाफ अपने बल्ले से रेड बॉल क्रिकेट में रन बनाए हैं और शतक भी जड़ा है. इसी के चलते उन्हें कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. रजत ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्होंने निजी कारण के चलते दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया है. अब वो भारत के लिए हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को शामिल किया गया है.

रजत पाटीदार को कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक आधिकारिक रूप से टीम में शामिल होने की कोई पुष्टी बीसीसीआई की ओर से नहीं की गई है लेकिन वो टीम के साथ हैदराबाद में जुड़ चुके हैं. उन्होंने बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में भी हिस्सा लिया. रजत विराट के साथ आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई बार भारतीय टीम में पहले भी शामिल किया गया है लेकिन वो भारत के लिए अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं.

ऐसे में अब रजत के पास मौका होगा कि वो हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 25 से 29 जनवरी तक होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकें. उन्होंने इंडिया ए की ओर से गुजरात लायंस के खिलाफ अपने बल्ले से रेड बॉल क्रिकेट में रन बनाए हैं और शतक भी जड़ा है. इसी के चलते उन्हें कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. रजत ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में अपना वनडे डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jan 24, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.