ETV Bharat / sports

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की दी बधाई, रोहित-कोहली से वीडियो कॉल पर की बात - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

PM Narendra Modi on video call with team India: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया. इसके बाद पीएम ने खिलाड़ियों से वीडियो कॉल पर बात कर उन्हें बधाई दी. पढ़िए पूरी खबर..

PM Narendra Modi congratulated Team India
पीएम मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ी (IANS and PM Modi Twitter Account)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 12:40 PM IST

Updated : Jun 30, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बारबाडोस में धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रनों से हारकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका बीते शनिवार हरा दिया. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, उन्होंने इस महामुकाबले में जब टीम इंडिया 34 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था, तब अक्षर पटेल के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की और खुद मुश्किल वक्त में 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली, जिसके लिए कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने.

पीएम मोदी ने की रोहित-कोहली से वीडियो कॉल पर बात
भारत की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को पोस्ट कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विनर बनने के लिए बधाईं दीं थी, अब उनका एक पोस्ट और समाने आया है, जिसमें पीएम मोदी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम ने इस सभी शानदार प्रयास और ट्रॉफी जीतने के लिए सभी को बधाई दी है.

रोहित शर्मा ने पीएम ने की बात
पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से बात करते हुए कहा, 'आप दूसरों के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके बहुत खुशी हुई'.

कोहली को मोदी ने बताया बेहतरीन
पीएम मोदी ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा,' आपसे बात करके खुशी हुई. फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है. आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं. टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे'.

राहुल के कोचिंग कार्यकाल की पीएम ने की तारीफ
पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़ से बात करते हुए कहा, 'राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है. उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है. भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई'.

फाइनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित बने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, धोनी ने सबसे कम उम्र में किया था कारनामा

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने बारबाडोस में धमाकेदार क्रिकेट खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 रनों से हारकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका बीते शनिवार हरा दिया. इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, उन्होंने इस महामुकाबले में जब टीम इंडिया 34 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था, तब अक्षर पटेल के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की और खुद मुश्किल वक्त में 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली, जिसके लिए कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने.

पीएम मोदी ने की रोहित-कोहली से वीडियो कॉल पर बात
भारत की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को पोस्ट कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का विनर बनने के लिए बधाईं दीं थी, अब उनका एक पोस्ट और समाने आया है, जिसमें पीएम मोदी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम ने इस सभी शानदार प्रयास और ट्रॉफी जीतने के लिए सभी को बधाई दी है.

रोहित शर्मा ने पीएम ने की बात
पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से बात करते हुए कहा, 'आप दूसरों के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए उदाहरण हैं. आपकी आक्रामक मानसिकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है. आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा. आज सुबह आपसे बात करके बहुत खुशी हुई'.

कोहली को मोदी ने बताया बेहतरीन
पीएम मोदी ने विराट कोहली से बात करते हुए कहा,' आपसे बात करके खुशी हुई. फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला है. आप खेल के सभी रूपों में चमके हैं. टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करना जारी रखेंगे'.

राहुल के कोचिंग कार्यकाल की पीएम ने की तारीफ
पीएम मोदी ने राहुल द्रविड़ से बात करते हुए कहा, 'राहुल द्रविड़ की अविश्वसनीय कोचिंग यात्रा ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है. उनकी अटूट लगन, रणनीतिक अंतर्दृष्टि और सही प्रतिभा को निखारने ने टीम को बदल दिया है. भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई'.

फाइनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित बने भारत को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान, धोनी ने सबसे कम उम्र में किया था कारनामा
Last Updated : Jun 30, 2024, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.