ETV Bharat / sports

UPL में विजय शर्मा ने आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाकर पिथौरागढ़ हरिकेन को जिताया, UNS इंडियन की जीत में युवराज रहे हीरो - Uttarakhand Premier League 2024

Uttarakhand Premier League 2024, Pithoragarh Hurricane won, UNS Indian won यूपीएल यानी उत्तराखंड प्रीमियर लीग के बुधवार के मैच हालांकि बारिश से प्रभावित रहे, लेकिन लो स्कोरिंग मैच बहुत रोमांचक रहे. पिथौरागढ़ हरिकेन ने विजय शर्मा की आतिशी पारी की बदौलत देहरादून वॉरियर्स को 7 विकेट से रौंद दिया. विजय ने आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. दूसरे मैच में UNS इंडियन के युवराज चौधरी की आंधी में हरिद्वार स्प्रिंग अलमास टिक नहीं पाई.

Uttarakhand Premier League 2024
उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 19, 2024, 7:20 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 8:01 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): बुधवार को बारिश ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग के मैचों में खलल डाला. यूपीएल के पहले वूमेन मैच को बारिश की वजह से टालना पड़ा. वहीं दूसरे और तीसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला. रिजल्ट पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर के फेवर में रहा.

पिथौरागढ़ ने मारी बाजी: दिन में 3:00 बजे से शेड्यूल्ड मैच में पिथौरागढ़ हरिकेन और देहरादून वॉरियर्स की टक्कर हुई. मैच में पिथौरागढ़ हरिकेंस ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण दो अंक अर्जित किए. इस जीत के साथ पिथौरागढ़ हरिकेंस ने तीन मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस रोमांचक जीत के हीरो विजय शर्मा रहे, जिन्होंने 23 गेंदों में 50 नाबाद रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

12 ओवर में 103 रन बना पाया देहरादून: दरअसल सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण आउटफील्ड गीली थी. इस वजह से मैच देर से शुरू हुआ और इसे 12 ओवर तक सीमित कर दिया गया. पावरप्ले के ओवर 1 से 4 तक ही रहे. पिथौरागढ़ ने टॉस जीत कर देहरादून दबंग को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. देहरादून दंबग ने सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत को पहले ही ओवर में प्रियंक सिंह की गेंद पर मात्र 1 रन पर खो दिया. वैभव भट्ट 23 गेंदों में 27 रन और आंजनेय सूर्यवंशी के 22 गेंदों में 25 रन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. आदित्य तारे 8 गेंदों में 12 रन, दिक्षांशु नेगी 8 गेंदों में 16 रन और रक्षित रोही 7 गेंदों में 14 रन मारकर तेजी से रन जोड़कर टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन तक पहुंचाया.

विजय शर्मा ने पिथौरागढ़ को दिलाई जीत: 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, पिथौरागढ़ हरिकेंस की शुरुआत खराब रही. उन्होंने चार ओवरों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. इसके बाद नीरज राठौर और विजय शर्मा ने 42 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. उनकी यह साझेदारी टीम को जीत की ओर ले जा रही थी. तभी नीरज राठौर को आशार खान की एक शानदार डायरेक्ट हिट ने रन आउट कर दिया. नीरज ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए थे. इसके बाद विजय शर्मा ने दबाव में संयम बनाए रखा और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने परमेंदर चड्ढा जिन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 20 रन मारे उनके साथ 57 रनों की नाबाद साझेदारी की और अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को शानदार अंदाज में जीत दिलाई.

युवराज के छक्कों की बारिश से जीता उधमसिंह नगर: UNS इंडियन और हरिद्वार स्प्रिंग अलमास का मैच भी बारिश से प्रभावित रहा. हरिद्वार ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. UNS इंडियन ने 11 ओवर में 125 रन बनाए. इनकी ओर से ओपनर युवराज चौधरी ने 33 गेंदों पर 74 नाबाद रनों की धुआंधार पारी खेली. युवराज की पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार हरिद्वार को जीत के लिए 11 ओवरों में संशोधित 130 रन का लक्ष्य दिया गया. उनकी टीम 11 ओवरों में 7 विकेट पर 128 रन बना सकी और सिर्फ रन से हार गई. हरिद्वार की ओर से गिरीश रतूड़ी टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए.

पहला महिला मैच बारिश की वजह के चलते रद्द: देहरादून में चल रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बुधवार 18 सितंबर को सुबह 11:30 से पहला महिला मैच नैनीताल और पिथौरागढ़ के बीच में होना था जो कि बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को प्वाइंट बांट दिए गए.
UPL से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

देहरादून (उत्तराखंड): बुधवार को बारिश ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग के मैचों में खलल डाला. यूपीएल के पहले वूमेन मैच को बारिश की वजह से टालना पड़ा. वहीं दूसरे और तीसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला. रिजल्ट पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर के फेवर में रहा.

पिथौरागढ़ ने मारी बाजी: दिन में 3:00 बजे से शेड्यूल्ड मैच में पिथौरागढ़ हरिकेन और देहरादून वॉरियर्स की टक्कर हुई. मैच में पिथौरागढ़ हरिकेंस ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण दो अंक अर्जित किए. इस जीत के साथ पिथौरागढ़ हरिकेंस ने तीन मैचों में चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस रोमांचक जीत के हीरो विजय शर्मा रहे, जिन्होंने 23 गेंदों में 50 नाबाद रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी में 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

12 ओवर में 103 रन बना पाया देहरादून: दरअसल सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण आउटफील्ड गीली थी. इस वजह से मैच देर से शुरू हुआ और इसे 12 ओवर तक सीमित कर दिया गया. पावरप्ले के ओवर 1 से 4 तक ही रहे. पिथौरागढ़ ने टॉस जीत कर देहरादून दबंग को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. देहरादून दंबग ने सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत को पहले ही ओवर में प्रियंक सिंह की गेंद पर मात्र 1 रन पर खो दिया. वैभव भट्ट 23 गेंदों में 27 रन और आंजनेय सूर्यवंशी के 22 गेंदों में 25 रन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. आदित्य तारे 8 गेंदों में 12 रन, दिक्षांशु नेगी 8 गेंदों में 16 रन और रक्षित रोही 7 गेंदों में 14 रन मारकर तेजी से रन जोड़कर टीम के स्कोर को 6 विकेट के नुकसान पर 103 रन तक पहुंचाया.

विजय शर्मा ने पिथौरागढ़ को दिलाई जीत: 104 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, पिथौरागढ़ हरिकेंस की शुरुआत खराब रही. उन्होंने चार ओवरों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. इसके बाद नीरज राठौर और विजय शर्मा ने 42 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला. उनकी यह साझेदारी टीम को जीत की ओर ले जा रही थी. तभी नीरज राठौर को आशार खान की एक शानदार डायरेक्ट हिट ने रन आउट कर दिया. नीरज ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए थे. इसके बाद विजय शर्मा ने दबाव में संयम बनाए रखा और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने परमेंदर चड्ढा जिन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 20 रन मारे उनके साथ 57 रनों की नाबाद साझेदारी की और अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को शानदार अंदाज में जीत दिलाई.

युवराज के छक्कों की बारिश से जीता उधमसिंह नगर: UNS इंडियन और हरिद्वार स्प्रिंग अलमास का मैच भी बारिश से प्रभावित रहा. हरिद्वार ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया. UNS इंडियन ने 11 ओवर में 125 रन बनाए. इनकी ओर से ओपनर युवराज चौधरी ने 33 गेंदों पर 74 नाबाद रनों की धुआंधार पारी खेली. युवराज की पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार हरिद्वार को जीत के लिए 11 ओवरों में संशोधित 130 रन का लक्ष्य दिया गया. उनकी टीम 11 ओवरों में 7 विकेट पर 128 रन बना सकी और सिर्फ रन से हार गई. हरिद्वार की ओर से गिरीश रतूड़ी टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए.

पहला महिला मैच बारिश की वजह के चलते रद्द: देहरादून में चल रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बुधवार 18 सितंबर को सुबह 11:30 से पहला महिला मैच नैनीताल और पिथौरागढ़ के बीच में होना था जो कि बारिश की वजह से बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को प्वाइंट बांट दिए गए.
UPL से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 19, 2024, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.