ETV Bharat / sports

हारिस रऊफ की वायरल वीडियो पर कार्रवाई करेंगे पीसीबी चीफ, जानिए किसे माफी मांगने को कहा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

PCB Chief Mohsin Naqvi : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की लड़ाई और उनसे बदतमीजी वाले विवाद में पीसीबी चीफ का बयान आया है. उन्होंने माफी मांगने और कार्रवाई करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

Haris Rauf
हारिस रऊफ (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 19, 2024, 4:18 PM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में आ गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें वह एक पाकिस्तानी फैंस को मारने के लिए दौड़ रहे हैं. हालांकि, कुछ अन्य लोग उसको लोग उनको रोक लेते हैं. रऊफ ने उस फैंस पर गाली देने का आरोप लगाया.

यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एक पोस्ट कर सफाई भी दी थी. अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्ययक्ष मोहसिन नकवी का बयान भी सामने आया है और उन्होंने इस मसले पर नाराजगी जताई है.

नकवी ने लिखा कि, हारिस राउफ से जुड़ी भयावह घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें शामिल लोगों को हारिस राउफ से तुरंत माफी मांगनी चाहिए, ऐसा न करने पर हम जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि, हारिस रऊफ ने कहा था कि 'मैंने इसे सोशल मीडिया पर इसे न लाने का फैसला किया था, लेकिन यह बाहर आ गया और मुझे लगता है कि इसपर अपना पक्ष रखना जरूरी है. सार्वजनिक व्यक्ति के रूप में हम लोगों से सभी प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें हमारा समर्थन या आलोचना करने का अधिकार है. लेकिन, जब बात परिवार पर आती है तो मुझे उसके अनुसार रिएक्ट करने में कोई झिझक नहीं होगी'. उन्होंने आगे लिखा कि, लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका प्रोफेशन कुछ भी हो.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद नबी से छिनी टी20 की बादशाहत, मार्कस स्टॉयनिस बने नंबर-1 ऑलराउंडर

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज एक वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में आ गए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसमें वह एक पाकिस्तानी फैंस को मारने के लिए दौड़ रहे हैं. हालांकि, कुछ अन्य लोग उसको लोग उनको रोक लेते हैं. रऊफ ने उस फैंस पर गाली देने का आरोप लगाया.

यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एक पोस्ट कर सफाई भी दी थी. अब पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्ययक्ष मोहसिन नकवी का बयान भी सामने आया है और उन्होंने इस मसले पर नाराजगी जताई है.

नकवी ने लिखा कि, हारिस राउफ से जुड़ी भयावह घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं हमारे खिलाड़ियों के खिलाफ इस तरह की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें शामिल लोगों को हारिस राउफ से तुरंत माफी मांगनी चाहिए, ऐसा न करने पर हम जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

बता दें कि, हारिस रऊफ ने कहा था कि 'मैंने इसे सोशल मीडिया पर इसे न लाने का फैसला किया था, लेकिन यह बाहर आ गया और मुझे लगता है कि इसपर अपना पक्ष रखना जरूरी है. सार्वजनिक व्यक्ति के रूप में हम लोगों से सभी प्रकार की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें हमारा समर्थन या आलोचना करने का अधिकार है. लेकिन, जब बात परिवार पर आती है तो मुझे उसके अनुसार रिएक्ट करने में कोई झिझक नहीं होगी'. उन्होंने आगे लिखा कि, लोगों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाना महत्वपूर्ण है, चाहे उनका प्रोफेशन कुछ भी हो.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद नबी से छिनी टी20 की बादशाहत, मार्कस स्टॉयनिस बने नंबर-1 ऑलराउंडर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.