नई दिल्ली : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में आईपीएल मुकाबला खेला जाना है. 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज कर मौजूदा समय में राजस्थान प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. आज के मैच के लिए भी राजस्थान रॉयल्स को फेवरेट माना जा रहा है. इस मैच पर सभी की नजरें राजस्थान के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पर टिकी होंगी, जो आज एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.
200 आईपीएल विकेट से 3 कदम दूर
दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. इस सीजन में भी वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और 5 मैचों में 10 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं. चहल आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. पंजाब के खिलाफ आज के मैच में अगर चहल 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल के इतिहास में 200 विकेट झटकने वाले वो पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
चहल का आईपीएल करियर
33 वर्षीय चहल ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. उसके बाद से अब तक वो 150 आईपीएल मैचों में खेलते हुए 21.26 के गेंदबाजी औसत के साथ 197 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.66 का रहा है. 40 रन देकर 5 विकेट उनका आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. चहल 4 बार 4 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं.
2022 में बने थे पर्पल कैप होल्डर
राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमाया था. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 27 विकेट झटके थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.