ETV Bharat / sports

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आज होगा धमाकेदार मुकाबला, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट - IPL 2024 - IPL 2024

Punjab Kings vs Mumbai Indians Match Preview: पंजाब किंग्स आज अपने होम ग्राउन्ड पर 5 बार की आईपीएल चैपिंयन मुबई इंडियंस से भिड़ेगा. इतिहास गवाह है कि जब भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराई हैं, गेंद और बल्ले की दिलचस्प जंग देखने को मिली है. दोनों के बीच अभी तक आईपीएल में कड़े मुकाबले देखने को मिले हैं. दोनों टीमों की नजरें आज के मैच को अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौटने पर होंगी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 2:58 PM IST

मुल्लांपुर (चंडीगढ़) : आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी. यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स को जाहिर तौर पर अपने होम ग्राउन्ड पर परिस्थितियों के साथ-साथ दर्शकों का भी सपोर्ट मिलेगा. दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है और दोनों टीमों की नजर जीत की पटरी पर लौटने पर है, क्योंकि दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मैच गंवाए हैं. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.

दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा है. 6 मैचों में 2-2 जीत के साथ पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: छठे और 7वें स्थान पर काबिज हैं. दोनों टीमों ने अपने आखिरी मैच भी गंवाए हैं. मुंबई को जहां उसके घर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से मात दी. वहीं, पंजाब किंग्स को भी अपने होम ग्राउन्ड पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था.

PBKS vs MI हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े काफी उत्साहित करने वाले हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच कैश-रिच लीग में अब तक जबरदस्त जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को 16 मैचों में जीत मिली है और पंजाब किंग्स ने 15 बार जीत का स्वाद चखा है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मैचों की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स का दबदबा रहा है, जिसने 3 बार मुकाबला अपने नाम किया हैं.

पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर स्टेडियम अभी एकदम नया है. यहां की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है. स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है. अभी तक खेले गए मैचों में देखा गया है कि डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाज हावी रहते हैं. बावजूद इसके इस पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है क्योंकि इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.

पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के इस मैच में खेलने पर संदेह है क्योंकि चोट के कारण वो 7-10 दिन के लिए बाहर हैं. उनकी अनुपस्थिति में सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और गेंदबाजों ने भी दबाव वाले मैचों में निराश किया है. पंजाब किंग्स के लिए दो युवा बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो आखिरी के ओवरों में रनों की भरपाई करने का काम बखूबी निभा रहे हैं.

मुंबई इंडियंस की ताकत और कमजोरी
मुंबई इंडियंस की ताकत उसका मजबूत बैटिंग लाइन अप है. रोहित शर्मा और ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं और लगातार मुंबई को एक तेज शुरुआत दिलाने का काम कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अभी तक मिला जुला रहा है. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक गेंद और बल्ले दोनों से अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. स्पिन गेंदबाजी मुंबई इंडियंस की कमजोरी के रूप में सामने आई है. बीच के ओवरों में उसके गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं. हालांकि, तेज गेंदबाज बुमराह अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल

पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे/शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

ये भी पढे़ं :-

मुल्लांपुर (चंडीगढ़) : आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी. यह मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स को जाहिर तौर पर अपने होम ग्राउन्ड पर परिस्थितियों के साथ-साथ दर्शकों का भी सपोर्ट मिलेगा. दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है और दोनों टीमों की नजर जीत की पटरी पर लौटने पर है, क्योंकि दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मैच गंवाए हैं. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.

दोनों टीमों का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा है. 6 मैचों में 2-2 जीत के साथ पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: छठे और 7वें स्थान पर काबिज हैं. दोनों टीमों ने अपने आखिरी मैच भी गंवाए हैं. मुंबई को जहां उसके घर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से मात दी. वहीं, पंजाब किंग्स को भी अपने होम ग्राउन्ड पर राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में 3 विकेट से हराया था.

PBKS vs MI हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े काफी उत्साहित करने वाले हैं, क्योंकि दोनों टीमों के बीच कैश-रिच लीग में अब तक जबरदस्त जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को 16 मैचों में जीत मिली है और पंजाब किंग्स ने 15 बार जीत का स्वाद चखा है. हालांकि, दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 5 मैचों की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स का दबदबा रहा है, जिसने 3 बार मुकाबला अपने नाम किया हैं.

पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर स्टेडियम अभी एकदम नया है. यहां की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलता है, जिससे बल्लेबाजों को परेशानी होती है. स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है. अभी तक खेले गए मैचों में देखा गया है कि डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाज हावी रहते हैं. बावजूद इसके इस पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है क्योंकि इस पिच पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है. कप्तान टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.

पंजाब किंग्स की ताकत और कमजोरी
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के इस मैच में खेलने पर संदेह है क्योंकि चोट के कारण वो 7-10 दिन के लिए बाहर हैं. उनकी अनुपस्थिति में सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और गेंदबाजों ने भी दबाव वाले मैचों में निराश किया है. पंजाब किंग्स के लिए दो युवा बल्लेबाज शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो आखिरी के ओवरों में रनों की भरपाई करने का काम बखूबी निभा रहे हैं.

मुंबई इंडियंस की ताकत और कमजोरी
मुंबई इंडियंस की ताकत उसका मजबूत बैटिंग लाइन अप है. रोहित शर्मा और ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं और लगातार मुंबई को एक तेज शुरुआत दिलाने का काम कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अभी तक मिला जुला रहा है. वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी तक गेंद और बल्ले दोनों से अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं. स्पिन गेंदबाजी मुंबई इंडियंस की कमजोरी के रूप में सामने आई है. बीच के ओवरों में उसके गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं. हालांकि, तेज गेंदबाज बुमराह अपने काम को बखूबी निभा रहे हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल

पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे/शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Apr 18, 2024, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.